कुरुक्षेत्र, 5 मार्च। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में परीक्षा शाखा द्वारा एनईपी-2020 के तहत् आयोजित 18 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि  दिसम्बर 2024 में आयोजित बी.वोक बीएफएसआई 5वां सेमेस्टर, एमएससी. (अर्थशास्त्र) ऑनर्स 7वां सेमेस्टर, एम.ए. महिला अध्ययन तीसरा सेमेस्टर, बी.एससी. 5वां सेमेस्टर (खेल), डिप्लोमा इन वोकेशनल (टेक्सटाइल और फैशन डिजाइन) पहला सेमेस्टर, एम.एससी. बायो-टेक (सीबीसीएस) 7वां सेमेस्टर (री-अपीयर), एम.एससी. बायो-टेक (सीबीसीएस) 9वां सेमेस्टर (री-अपीयर), बीएएलएलबी (ऑनर्स) नवां सेमेस्टर,  एम.एससी. (अर्थशास्त्र) ऑनर्स 5वां सेमेस्टर (पुराना) (नॉन सीबीसीएस), एम.एससी. (भौतिकी) पहला सेमेस्टर (री-अपीयर), एम.ए. (मनोविज्ञान) तीसरा सेमेस्टर दिसंबर, 2024, एमएससी. (बायो-टेक) (5 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम) 7वां सेमेस्टर,  बी.वोक (सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट) 5वां सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही मई 2024 में आयोजित पी.जी. डिप्लोमा इन जेएमसी (डीडीई) व बीएफए दूसरा सेमेस्टर सीबीसीएस के परिणाम घोषित किए गए है।। उन्होंने बताया कि  बी.ए. पहला सेमेस्टर (डीडीई) ऑनलाइन अक्टूबर, 2024,  एम.ए. (मास कम्युनिकेशन) दूसरा वर्ष (डीडीई) जुलाई, 2023 तथा पी.जी. टैक्सेशन में डिप्लोमा (फ्रेश) (नॉन-सीबीसीएस) दिसंबर, 2023 में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *