नप थानेसर आम चुनाव के मतों की गणना होगी 12 मार्च को सुबह 8 बजे से, अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर 13 में बनाया मतगणना केन्द्र, सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता प्रबंध
कुरुक्षेत्र 4 मार्च। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि नगर परिषद थानेसर आम चुनाव 2025 की मतगणना के कार्य को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इस आम चुनाव के मतों की गणना का कार्य 12 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू होगा। इस मतगणना के लिए अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर 13 को मतगणना केन्द्र बनाया गया है।
उपायुक्त नेहा सिंह ने जारी आदेशों में कहा है कि नगर परिषद थानेसर 2025 में चेयरपर्सन और 30 पार्षदों की मतों की गणना का कार्य अग्रसेन पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। इस स्कूल में ईवीएम मशीने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई है और 24 घंटे पुलिस फोर्स निगरानी रखें हुए है। इसके अलावा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के लिए बागवानी विभाग के विकास अधिकारी श्याम सिंह, धुराला से एई प्रदीप कुमार व श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के अधीक्षक रामनिवास को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। यह तीनों डयूटी मैजिस्ट्रेट अलग-अलग शिफ्टों में डयूटी देंगे। इसके अलावा वैटनरी सर्जन डा. विशाल व एसडीओ राकेश कुमार को रिर्जव में डयूटी मैजिस्ट्रेट रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस्माइलाबाद उप चुनाव को लेकर बीडीपीओ कार्यालय इस्माइलाबाद में ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। यहां पर भी ठसका मीराजी में नियुक्त वैटनरी सर्जन डा. आशुतोष सांगवान, बागवानी विभाग के विकास अधिकारी अंकुश काम्बोज व एसएमएस विजय पाल को डयॅूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। यह सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट अलग-अलग शिफ्टों निर्धारित शैडयूल के अनुसार डयूटी देंगे। इसके अलावा धुराला से एसएससी से एइी प्रदीप कुमार व शाहबाद शुगर मिल से सहायक गन्ना विकास अधिकारी बलजिन्द्र सिंह को रिर्जव में डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया है।
उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। यहां पर थ्री टायर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। इन चुनावों में नप थानेसर के लिए मतों की गणना अग्रसेन पब्लिक स्कूल में होगी। इस स्कूल में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनकों नियमानुसार पहचान पत्र जारी किया गया होगा।