19 ऑनलाइन प्रोग्राम में 6हजार से अधिक विद्यार्थियों ने किया पंजीकरण
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की 76वीं कोर्ट की बैठक
कुरुक्षेत्र 28 फरवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में शुक्रवार को विश्वविद्यालय कोर्ट की 76वीं में बैठक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर केयू कोर्ट में विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 697.15 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पारित किया, जिसे पूर्व में मंगलवार को कार्यकारिणी परिषद द्वारा भी अनुमोदित किया गया था। कोर्ट की बैठक में लोक सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई वार्षिक रिपोर्ट को भी पारित किया गया। बैठक में 6 मार्च 2024 को हुई कोर्ट के मिनट्स व निर्णयों को पारित किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने पीपीटी के माध्यम से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की शोध, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व खेल उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन के बाद सबसे उच्चतम ग्रेड ए-प्लस-प्लस यूनिवर्सिटी होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने देश में सर्वप्रथम एनईपी-2020 को इसके सभी प्रावधानों के साथ लागू किया है। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा एनईपी के तहत् चलाए जा रहे 19 ऑनलाइन प्रोग्राम में 6हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष जिन नई नीतियों एवं पाठ्यक्रमों को लागू किया गया है उनको कोर्ट की बैठक में संस्तुति प्रदान की गई।
कोर्ट की बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. एस.एम. गुप्ता को एकेडमिक काउंसिल का सदस्य चुना गया व इसके साथ ही बैठक में कोर्ट के नए सदस्यों का स्वागत भी किया गया।
इस बैठक में कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. ब्रजेश साहनी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, वित्त अधिकारी प्रो. रमेश दलाल, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. पुष्पा, प्रो. उषा रानी, प्रो. संजीव अरोड़ा, श्री विजय सभरवाल, श्री रोशन लाल गुप्ता, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, उप-निदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, डॉ. मनीषा संधू, डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. दीपक शर्मा, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला, सहायक कुलसचिव विनोद वर्मा सहित कोर्ट के सदस्य मौजूद थे।
कार्यकारिणी परिषद के लिए होगा चुनाव
76वीं कोर्ट की बैठक में कोर्ट के सदस्यों द्वारा अपने में से महाविद्यालय के एक शिक्षक (प्रधानाचार्य के अलावा) को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अधिनियम एवं स्थिति 1986 के अन्तर्गत कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित करने लिए दयाल सिंह कॉलेज के शिक्षक डॉ. परवीन कुमार, गवर्नमेंट कॉलेज कालका से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरू तथा भगवान परशुराम कॉलेज से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरेश पराशर के बीच चुनाव के माध्यम से कार्यकारिणी परिषद का सदस्य चुना जाएगा। कोर्ट की बैठक में जो सदस्य उपस्थित थे उनकी बैलेट पेपर से वोटिंग करवाई गई तथा ऑनलाइन उपस्थित सदस्यों की वोटिंग बैलेट पेपर भेजकर वोटिंग करवाई जाएगी। काउंटिंग के बाद इसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा।