“दयाल सिंह कॉलेज में 74वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता: दूसरे दिन शानदार
मुकाबले, विजेताओं का सम्मान संग भव्य समापन”
दयाल सिंह कॉलेज, करनाल में चल रही 74वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का आयोजन हर्षोल्लास और रोमांच के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व छात्र एवं अमूल्या हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मनीष मरवाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कॉलेज प्रांगण में आगमन पर प्राचार्या डॉ. आशिमा गक्खड़ तथा खेल समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को पुष्पमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास: प्राचार्या डॉ. आशिमा गक्खड़ प्राचार्या डॉ. आशिमा गक्खड़ ने उद्घाटन संबोधन में मुख्य अतिथि की उपलब्धियों सहित उनका संपूर्ण परिचय देते हुए उन्हें कॉलेज का होनहार विद्यार्थी बताया। इसके साथ ही प्राचार्या ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगणों, प्रबंधन समिति के सदस्यों, पूर्व प्राचार्य, पूर्व छात्रों व सेवानिवृत्त प्राध्यापकगणों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा कि खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि मानसिक रूप से भी सुदृढ़ बनाते हैं। खेलों में भाग लेने से अनुशासन, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास विकसित
होता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में सहायक होता है। उन्होंने इस आयोजन की सफलता में अपनी-अपनी भूमिका निभाने वाले खेल विभाग, एनसीसी, एनएसएस, संकाय सदस्यों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और खिलाड़ियों के अथक प्रयासों की सराहना की।
मुख्य अतिथि श्री मनीष मरवाह का प्रेरणादायक संबोधन मुख्य अतिथि श्री मनीष मरवाह ने अपने महाविद्यालय के दिनों को याद करते
हुए कहा कि मुझे अपने कॉलेज में पुनः आकर गर्व की अनुभूति हो रही है। कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि सकारात्मक आत्मविश्वास की जीवन में बहुत आवश्यकता होती है। शिक्षा आत्मविश्वास और सोचने का तरीक़ा दोनों प्रदान करती है और यही तरीक़ा हमें जीवन में शिखर तक पहुँचाता है। उन्होंने कहा कि खेलों में मिली सीख का उपयोग हर क्षेत्र में किया जा सकता है। अपनी रुचि और प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारना ही सफलता की कुंजी है।
उन्होंने भारत के खेलों में बढ़ते वैश्विक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं, और यह निरंतर प्रयास और कठोर परिश्रम का ही परिणाम है। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कॉलेज में विकास कार्यों के लिए एक लाख रुपए की धनराशि भेंट कर महाविद्यालय के मान में वृद्धि की। प्राचार्य ने उनके इस उदार योगदान के लिए उनका हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों और पूर्व छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में भी कई रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया। 200 मीटर दौड़ (लड़के), साईकिल दौड़, तीन टाँग दौड़, ऊँची कूद, मटका दौड़ आदि प्रतियोगिताएँ शामिल रही, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
खेल-कूद प्रतियोगिताओं के परिणाम :
200 मीटर दौड़ (लड़के)
• प्रथम – जयंत कुमार. बी.कॉम (सामान्य), दूसरा सेमेस्टर
• द्वितीय – यश काम्बोज. बीएससी (भौतिकी विज्ञान) दूसरा सेमेस्टर
• तृतीय – शुभम राणा. बीबीए, दूसरा सेमेस्टर
2000 मीटर साईकिल दौड़ (लड़के)
• प्रथम – हिमांशु, बीएससी, छठा सेमेस्टर
• द्वितीय – तनीष, बी.ए, छठा सेमेस्टर
• तृतीय – हैप्पी राणा, बी.ए, छठा सेमेस्टर
100 मीटर दौड़ (लड़कियाँ)
• प्रथम – नीरू, एमए (राजनीति विज्ञान), दूसरा सेमेस्टर
• द्वितीय – ईशा, बीए, चौथा सेमेस्टर
• तृतीय – प्रीति, एमएससी (रसायन विज्ञान), दूसरा सेमेस्टर
100 मीटर दौड़ (लड़के)
• प्रथम – जयंत, बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर
• द्वितीय – नमन, बीकॉम, छठा सेमेस्टर
• तृतीय – लवीश, बी .ए .चतुर्थ सेमेस्टर
तीन टाँग दौड़ (लड़कियाँ)
• प्रथम – एंजल, बीकॉम (सामान्य), दूसरा सेमेस्टर
रिया, बीए, द्वितीय सेमेस्टर
• द्वितीय – दीक्षा कुमारी, बीकॉम (ऑनर्स), चौथा सेमेस्टर
काजल, बीएससी (लाइफ साइंस), द्वितीय सेमेस्टर
• तृतीय – कशिश गर्ग, बीसीए, चतुर्थ सेमेस्टर
वंशिका राणा, बीए, चतुर्थ सेमेस्टर
तीन टाँग दौड़ (लड़के)
• प्रथम – हिमांशु शर्मा. बीएससी (नॉन मेडिकल), छठा सेमेस्टर
हैप्पी राणा. बीए, छठा सेमेस्टर
• द्वितीय – समीर कम्बोज, बीए, चतुर्थ सेमेस्टर
कुशाग्र, बीए, द्वितीय सेमेस्टर
• तृतीय – शुभम राणा. बीबीए, दूसरा सेमेस्टर
मोहित रोहिल्ला. बीए, द्वितीय सेमेस्टर
धीमी साइकिल दौड़ (लड़के)
• प्रथम – अमनजीत, एमए(हिन्दी), चौथा सेमेस्टर
• द्वितीय – लवप्रीत, बीए, छठा सेमेस्टर
• तृतीय – तनीश, बीए, छठा सेमेस्टर
ऊँची कूद (लड़के)
• प्रथम – हार्दिक, बीकॉम, प्रथम वर्ष
• द्वितीय – विशाल सिंह, बीए चतुर्थ सेमेस्टर
• तृतीय – प्रांजल. बीएससी द्वितीय सेमेस्टर
मटका दौड़ (लड़कियाँ)
• प्रथम – आस्था. बी.ए, छठा सेमेस्टर
• द्वितीय – करिश्मा, बीएससी, छठा सेमेस्टर
• तृतीय – श्यामली. बी.ए, द्वितीय सेमेस्टर
100 मीटर दौड़ (गैर-शिक्षक कर्मचारी)
• प्रथम – मंगल
• द्वितीय – मुकेश
• तृतीय – सुमित
100 मीटर दौड़ (पूर्व छात्राएँ)
• प्रथम – बरखा
• द्वितीय – विशाखा
• तृतीय – ज्योति
100 मीटर दौड़ (पूर्व छात्र)
• प्रथम – किरण कुमार
• द्वितीय – ऋषभ
• तृतीय – अमनदीप
संगीत कुर्सी (शिक्षक-शिक्षिका)
• प्रथम – डॉ. मनदीप
• द्वितीय – श्री अनिल
रस्साकशी (पुरुष शिक्षक)
विजेता टीम – श्री संदीप कुमार, डॉ. तेजपाल, डॉ. कपिल, डॉ. मनदीप, श्री गौरव,
डॉ. परवेश पुरी, श्री गुरमीत, श्री चिराग
रस्साकशी (महिला शिक्षक)
विजेता टीम – डॉ. विशाखा, डॉ. पूजा मल्होत्रा, डॉ. वंदना, सुश्री निकिता, सुश्री
ज्योति, डॉ. सोनल सलूजा, सुश्री ईशा, डॉ. नेहा लाठेर, सुश्री उपासना
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (लड़का) – जयन्त, बी.कॉम, दूसरा सेमेस्टर
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (लड़की) – नीरू, एमए (राजनीतिक विज्ञान), दूसरा सेमेस्टर
सम्मान समारोह एवं समापन
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. आशिमा गक्खड़ एवं
मुख्य अतिथि श्री मनीष मरवाह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनकी
सराहना की। शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के अध्यक्ष श्री जय कुमार ने
कॉलेज के खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष
कॉलेज के खिलाड़ियों ने विभिन्न विश्वविद्यालय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की
प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को
खेलों में नियमित रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो. राजपाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों,
आयोजकों, शिक्षकों, कर्मचारियों, पत्रकारों एवं उपस्थित अतिथियों का आभार
व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खेल युवा शक्ति का प्रतीक हैं और किसी भी
राष्ट्र के विकास में शारीरिक गतिविधियाँ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने
विद्यार्थियों को अनुशासन, आत्मनिर्भरता और टीम भावना के साथ आगे बढ़ने
की प्रेरणा दी।
सफल आयोजन में योगदान
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान रेडक्रॉस और एनएसएस के द्वारा लगाए
गए विशेष दो दिवसीय शिविर, जिसका उद्देश्य खेल के दौरान घायल
खिलाड़ियों की देखभाल व प्राथमिक उपचार रहा, का सफल आयोजन भी
प्रतियोगिताओं की संपन्नता के साथ ही हुआ।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में उद्घोषक डॉ. अनीता अग्रवाल, डॉ. प्रवीण
कुमार एवं सुश्री निधि जास्ट एवं श्री दीपक शास्त्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रतियोगिता के आयोजन में कॉलेज के शिक्षक एवं गैर-शिक्षक स्टाफ ने सक्रिय
सहयोग दिया। इसके साथ ही महाविद्यालय के 358 विद्यार्थियों ने अपनी
तालियों भरी उपस्थित से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
दयाल सिंह कॉलेज, करनाल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एक बार फिर
ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना का प्रतीक बनी। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में
प्रतिस्पर्धा, सहयोग और अनुशासन का भाव जागृत किया, जिससे वे भविष्य में
भी खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना सकें।