कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई
कुरुक्षेत्र, 22 फरवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र के एडमिनिस्ट्रेटर एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा को चिकित्सा क्षेत्र में डायबिटीज को लेकर किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए फैलोशिप इन डाइबिटीज़ एंड बेस्ट डॉक्टर इन डायबिटीज अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड विश्व स्तरीय संगठन इंटरनेशनल डाइबिटीज़ सोसायटी डायबिटीज इंडिया के तत्वावधान में गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में डायबिटीज इंडिया सोसायटी की भारत इकाई के अध्यक्ष डॉ. बंसी साबू और कई इंटरनेशनल डायबिटीज मेंबर्स द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने डॉ. आशीष अनेजा के सेवाभाव और डायबिटीज में रिसर्च को सराहा और फैलोशिप एंड बेस्ट डॉक्टर अवार्ड के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। यह अवॉर्ड लेने वाले डॉ. आशीष अनेजा हरियाणा प्रदेश से इकलौते चिकित्सक थे।
गौरतलब है कि डॉ. आशीष अनेजा द्वारा कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में पिछले कुछ वर्षों में कर्मचारियों तथा आमजन की स्वास्थ्य रक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर डाइबिटीज़ पर आधारित पांच सौ (500) से अधिक शिविर लगा चुके हैं जिसमें मरीज़ों का बीपी, ब्लड शुगर सहित स्वास्थ्य निरीक्षण करके मुफ्त दवाईयां बांटी गई। साथ ही निजी केंद्रों पर महंगी दरों पर होने वाले न्यूरोपैथी, ब्रेन एंड स्पाइनल, लीवर स्कैन, स्पाइरोमेट्री, बीएमडी, ईसीजी तथा कैंसर इत्यादि के टेस्ट भी निःशुल्क उपलब्ध कराए। वहीं बैक्टीरिया, वायरस जैसे रोगाणुओं पर दो पुस्तकें भी प्रकाशित की गई। अवॉर्ड मिलने पर डॉ. आशीष अनेजा ने फैलोशिप इन डायबिटीज एंड बेस्ट डॉक्टर अवार्ड मिलने के लिए सबका दिल से धन्यवाद किया।