कुरूक्षेत्र। नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने सफाई शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग ली। मीटिंग में कार्यकारी अधिकारी ने सफाई दरोगाओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और आदेश दिए की जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण करने वाली टीम कुरुक्षेत्र में आ रही है इसको देखते हुए आप जहां सफाई व्यवस्था के कार्य को बेहतर तरीके से कर रहे हैं उसमें और निखार लाने की जरूरत है ताकि रैंकिंग में हम अच्छा अंक प्राप्त कर सके।
कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने सफाई दरोगाओं को कहा कि आप सभी अपने-अपने एरिया में चेक करेंगे कि घर-घर से कूड़ा उठान करने वाले टिप्पर प्रतिदिन आ रहे हैं या नहीं यदि कहीं कमी है तो मुझे सूचित करें।इसके अलावा उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक को भी आदेश दिए कि जो भी कर्मचारियों की जरूरत है जैसे मास्क, ग्लव्ज, झाड़ू, रेहडी या अन्य सफाई के उपकरण है उनको तुरंत उपलब्ध करवाए जाएं।क्योंकि यदि उनके पास सफाई उपकरण ही नहीं होंगे तो उसके बिना वह सफाई कैसे करेंगे। इसके साथ ही कार्यकारी अधिकारी ने सफाई दरोगाओं को कहा कि जो कर्मचारी ड्यूटी पर आए उसी की हाजिरी लगाए जो कर्मचारी ड्यूटी से गैर हाजिर रहता है उसकी गैर हाजिरी लगाए। क्योंकि सफाई का कार्य अति महत्वपूर्ण कार्य है इसमें किसी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा जो सफाई दरोगा ईमानदारी से कार्य करेगा भविष्य में उसे नगर परिषद द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
उन्होंने दरोगाओं से कहा कि जल्द ही आपके बीच में हमारी एक टीम जाएगी जो चेक करेगी कि किसका एरिया ज्यादा साफ सुथरा है जिस दरोगा का एरिया साफ सुथरा मिलेगा उसे वह उसकी टीम को सम्मानित किया जाएगा। कार्यकारी अधिकारी ने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि जब तक आमजन सफाई के कार्य में हमारा सहयोग नहीं करेंगे तब तक कोई भी लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने लोगों से कहा कि कूड़ा खुले में नए फेंककर आप अपने घर पर आने वाले टिप्पर में ही कूड़ा डालें। देखने में आया है कि कई जगह लोग बाइक या कार में आते हैं और कूड़े से भरे पॉलिथीन को सडक़ के बीच या फुटपाथ पर फेंककर चले जाते हैं। इसके बाद वहां से गुजरने वाले बेसहारा पशु कूड़े से भरे पॉलिथीन को फाड़ कर इधर-उधर बिखेर देते हैं और जिसके कारण शहर गंदा नजर आता है। आगे से इस तरह के लोगों को पकडऩे के लिए नगर परिषद द्वारा अब ऐसे स्थान चिन्हित करवाकर वहां कैमरे और साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। जो लोग ऐसा करते हैं उनके स्कूटी बाइक या कार का नंबर कैप्चर होने के बाद उसके एड्रेस पर चालान भेजा जाएगा।
इस अवसर पर उनके साथ मुख्य सफाई निरीक्षक जितेंद्र नरवाल, सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार, क्लर्क अभिषेक कुमार, डीईओ अनूप सिंह, राजन कुमार, सुनील, सफाई दरोगा सुभाष गुसर, बनारसी, बलवान, गुरमीत, सुरेंद्र व सत्यवान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
स्वच्छता सर्वेक्षण करने वाले टीम जल्द आएगी कुरुक्षेत्र, कार्यकारी अधिकारी ने सफाई दरोगाओं का बढ़ाया हौसला
डॉ. राजेश वधवा