हरियाणा में पानीपत के समालखा कस्बे के गांव पट्टीकल्याणा के नजदीक कार व ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर की टक्कर लगने के बाद कार सड़क किनारे डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत यह रही कि कार सवार परिवार बाल-बाल बच गया। हादसा धुंध के कारण हुआ।
बात दें कि ठंड बढ़ने के साथ-साथ कोहरा भी असर दिखा रहा है। जिसके कारण दृश्यता कम है। पानीपत में NH-44 पर समालखां कस्बे के गांव पट्टीकल्याणा के नजदीक ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत हो गई। कार पानीपत की ओर से आ रही थी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया हे कि हादसा किस कारण से हुआ।
दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
कार में सवार होकर लोग पानीपत की तरफ से जा रही थे। इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच गए। वहीं दुर्घटना में कार व ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे का पता लगने के बाद आसपास के लोग व राहगीर भी घटनास्थल पर ही एकत्रित हो गए। वहां इकट्ठा हुए लोगों ने कार सवारों को संभाला।