गूगल एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए नई लेकर आ रहा है। इसके तहत एंड्राइड फोन यूजर गूगल फाइल्स ऐप के जरिए भी डिजिलॉकर में एक्सेस कर सकेंगे। डिजिटल लॉकर या डिजिलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है।
डिजिलॉकर में अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को पेपरलेस फॉर्मेट में डिजिटल तरीके से स्टोर करके रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कर सकते हैं। डिजिलॉकर में सेव किए गए सभी डॉक्यूमेंट्स पूरी तरह से मान्य हैं।
डिजिलॉकर क्या है?
डिजिलॉकर एक प्रकार की डिजिटल तिजोरी है। महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स या दस्तावेजों को डिजिटल तरीके से सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने इसको लॉन्च किया है। करीब 14 करोड़ लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता।
डिजिलॉकर के इस्तेमाल के लिए आधार नंबर जरूरी
डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने के लिए उपभोक्ता को अकाउंट बनाना होता है। इसके लिए आधार नंबर जरूरी है। साथ ही उपभोक्ता का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। लॉग-इन करते समय आधार नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। OTP एंटर करते ही लॉग-इन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आसान है डिजिलॉकर में डॉक्युमेंट सेव करना
डिजिलॉकर ऐप के जरिए आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड आदि जैसे कई तरह के डॉक्यूमेंट्स को डिजिटली सेव करके रख सकते हैं। इसके अलावा डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी को अपलोड करके डिजिलॉकर में सेव करके रख सकते हैं। यहां हम डिजिलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस सेव करने की प्रॉसेस बता रहे हैं…
फोन पर ड्राइविंग लाइसेंस सेव करने की प्रॉसेस
- सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें या इसकी वेबसाइट digilocker.gov.in पर क्लिक करें।
- अपने फोन नंबर और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके डिजिलॉकर पर साइन-अप करें।
- इसके बाद अपने यूजरनेम और 6 डिजिट पिन के साथ साइन इन करें।
- फिर आपको रजिस्टर्ड फोन पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) मिल जाएगा।
- एक बार साइन इन करने के बाद, Get Issued Documents बटन पर क्लिक करें।
- अब, सर्च बार में “ड्राइविंग लाइसेंस” बटन देखें।
- उस स्टेट गवर्नमेंट का ऑप्शन चुने, जहां से आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। वैसे आप All States ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
- अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर करें और Get Document बटन दबाएं।
- डिजिलॉकर अब ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से आपका ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करेगा।
- इसके बाद आप जारी की गई डॉक्युमेंट लिस्ट में जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस को देख सकते हैं।
- ड्राइविंग लाइसेंस को PDF बटन पर क्लिक करके सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।