हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री तरूण भंडारी ने की मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत।
-संत शिरोमणी गुरू रविदास जी का पूरा जीवन भक्ति व ज्ञान के लिए रहा है समर्पित, उनकी रचनाओं में आत्मनिर्भरता, सहिष्णुता और एकता का मिलता हैं संदेश-तरूण भंडारी।
अंबाला, 10 फरवरी:

श्री गुरु रविदास जी के 648वें जयन्ती के उपलक्ष्य में सोमवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जनकल्याण सभा द्वारा गुरु रविदास जी मंदिर मोती नगर अम्बाला शहर में नगर कीर्तन (शोभा यात्रा) निकाली गई। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरूण भंडारी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचकर सर्वप्रथम संत शिरोमणी गुरु रविदास जी के मंदिर में माथा टेका। इससे पहले डॉ. भीमराव अम्बेडकर जनकल्याण सभा के चेयरमैन सुबेदार राजपाल, प्रधान बंटी कुमार, मेला प्रबंधक भीम राय व अन्य सदस्यों ने मुख्यअतिथि का मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर सिरोपा भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस मौके पर हरियाणा के सीएम के राजनीतिक सचिव तरूण भंडारी ने उपस्थित सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा संगत को संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि गुरु रविदास महाराज जी के जीवन से हमें सच्चाई, समरसता, भक्ति-प्रेम व दूसरों से बैर भाव न रखना और मन व विचारों को स्वच्छ रखने की प्रेरणा मिलती है, उन्होंने कहा भी है मन चंगा तो कटौती में गंगा। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास जी एक कवि होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। गुरू रविदास जी का पूरा जीवन भक्ति व ज्ञान के लिए समर्पित रहा हैं। उन्होंने अपने जीवन में कई गीत, दोहे और भजनों की रचना की, जोकि आज के समय में भी मानवमात्र को पे्ररित करने का काम कर रहें है। उनकी रचनाओं में आत्मनिर्भरता, सहिष्णुता और एकता का संदेश मिलता हैं। उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने समाजिक असमानता को मिटाने के लिए हमेशा प्रयत्न किए। उन्होंने कहा था ऐसा चाहू राज में जहां मिले सबन को अन्न छोट-बड़े सब सम बसें रविदास रहे प्रसन्न। इसके उपरांत मुख्यअतिथि द्वारा रिबन काटकर शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया। यह यात्रा लायलपुर बस्ती मानव चौक सिंघावाला, सोनिया कॉलोनी, रंजीत नगर से होते हुए मोती नगर गुरु रविदास जी मंदिर में पहुंची।
इस मौके पर भाजपा युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष बिन्दर गुर्जर, मुकेश सिंगला व डॉ. भीमराव अम्बेडकर जनकल्याण सभा के चेयनमैन सुबेदार राजपाल, प्रधान बंटी कुमार, उप प्रधान फकीरचंद, सचिव संदीप राठौर, कोषाध्यक्ष राजपाल, मेला प्रबंधक बीम राय, उप मेला प्रबंधक सजीव कुमार, उप केसियर हैप्पी कुमार, प्रचारक विनोद कुमार के साथ सभा के अन्य सदस्यगण मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *