निकाय चुनावों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
करनाल, 6 फरवरी- एडीसी एवं नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी यश जालुका ने स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है, इसकी दृढ़ता से पालना की जाए तथा कहीं पर भी आचार संहिता की उल्लंघना बारे जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत रिटर्निंग अधिकारी को दें। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी नामांकन प्रक्रिया को लेकर समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाए। उम्मीदवार 11 फरवरी से 17 फरवरी, 2025 तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी व 16 फरवरी, 2025 को अवकाश होने के कारण कोई नामांकन दाखिल नहीं किया जाएगा। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 02 मार्च, 2025 को मतदान होगा तथा 12 मार्च को मतगणना होगी।
एडीसी एवं नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी यश जालुका ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए है और अलग-अलग कार्यो के लिए समुचित प्रबंधन के लिए उच्च अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे समन्वय के साथ कार्य करें और चुनाव को लेकर अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें क्योंकि स्थानीय निकाय के चुनाव काफी संवेदनशील होते है और छोटे-छोटे इश्यू भी बड़े बन जाते है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी से करें। किसी भी उम्मीदवार व राजनीतिक दल के साथ पक्षपात न करें। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य शुरू हो चुके है वे पूरे करवाये जा सकते हे लेकिन चुनाव प्रक्रिया के दौरान नया कार्य नहीं किया जा सकेगा और वीआईपी से किसी कार्य का उद्घाटन व शिलान्यास ना करवाया जाए। इस मौके पर चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यहां होगा नामांकन
– करनाल नगर निगम मेयर निर्वाचन हेतु वार्ड 1 से 20 तक करनाल की उपायुक्त कार्यालय कोर्ट रूम में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम घरौंडा राजेश कुमार नामांकन लेंगे।
– करनाल नगर निगम सदस्य निर्वाचन हेतु वार्ड 1 से वार्ड 5 तक प्रबंध निदेशक, शुगर मिल कार्यालय, मेरठ रोड, करनाल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एमडी शुगर मिल राजीव प्रसाद नामांकन लेंगे।
– करनाल नगर निगम सदस्य निर्वाचन हेतु वार्ड 9 से वार्ड 13 तक जिला परिषद कार्यालय, करनाल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार नामांकन लेंगे।
– करनाल नगर निगम सदस्य निर्वाचन हेतु वार्ड 6, वार्ड 7, वार्ड 8, वार्ड 14, वार्ड 15 तक महाप्रबंधक कार्यालय, हरियाणा रोडवेज, करनाल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जीएम हरियाणा रोडवेज कुलदीप सिंह नामांकन लेंगे।
– करनाल नगर निगम सदस्य निर्वाचन हेतु वार्ड 16 से वार्ड 20 तक जिला नगर योजनाकार कार्यालय, करनाल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार नामांकन लेंगे।