रियाणा में सरपंच सरकार की ई-टेंडरिंग की कंडीशन का विरोध कर रहे हैं। सरपंचों के इस रवैये पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने नसीहत दी है।
मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार पारदर्शिता लाना चाहती है। इसलिए ई-टेंडरिंग कंडीशन लागू कर रही है। सरपंचों को इसका विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि ईमानदारी से काम करना चाहिए।
हिसार में पंचायती राज मंत्री का किया था विरोध
हिसार में सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्यों व जिला पार्षदों के साथ जन संवाद करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली को भी विरोध का सामना करना पड़ा था। यहां सरपंच सरकार की ई-टेंडरिंग की कंडीशन का विरोध करते हुए ऑडिटोरियम से बाहर आ गए। यही नहीं, सरपंचों ने मंत्री बबली के काफिले का भी घेराव करने की कोशिश की थी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाया था।