शाहबाद 25 जनवरी उपमंडल अधिकारी नागरिक शाहबाद विवेक चौधरी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास और परम्परा अनुसार मनाया जाएगा। इस समारोह का आयोजन अनाज मंडी शाहबाद में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। अहम पहलू यह है कि शाहबाद के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी जाएगी। इस कार्यक्रम स्थल पर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था तथा बिगुल बजाने के लिए संतरी और ध्वजारोहण के लिए ध्वज का प्रबंध किया गया है तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी अपनी-अपनी ड्यूटी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा, योगासन, पीटी शो कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इस समारोह के लिए शहर की सफाई व्यवस्था, साज-सज्जा, रंगोली, कार्यक्रम स्थल के आसपास स्वागत द्वार, पीने के पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है।
लाडवा अनाजमंडी में हर्षोल्लास और परंपरा अनुसार मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस:नमन
लाडवा 25 जनवरी तहसीलदार नमन ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास और परम्परा अनुसार मनाया जाएगा। इस समारोह का आयोजन अनाज मंडी लाडवा में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। अहम पहलू यह है कि लाडवा के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी नागरिक लाडवा पंकज सेतिया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस गणतंत्र दिवस समारोह, पीटी शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा तथा इस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि इस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था तथा बिगुल बजाने के लिए संतरी और ध्वजारोहण के लिए ध्वज का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी भी अपनी-अपनी ड्यूटी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।
उन्होंने कहा कि इस समारोह में योगासन, पीटी शो कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। इस समारोह के लिए सफाई व्यवस्था, पंडाल की साज-सज्जा, रंगोली, कार्यक्रम स्थल के आसपास स्वागत द्वार, पीने के पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। परेड में पुलिस की तरफ से टुकडिय़ों का प्रबंध किया गया है, जिसमें, पुलिस के जवानों की टुकड़ी का प्रबंध किया गया है।