शहर को साफ सुथरा बनाने की मुहिम में बढ़ चढ़ कर आगे आने का आह्वान किया
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में शनिवार को शहर के मोहल्ला गुर्जर चौक बड़ा तालाब के आसपास पर सफाई अभियान चलाया गया। यह सफाई अभियान बड़ा तालाब से लेकर गोकल गेट तथा सर्कुलर रोड तक मेगा सफाई अभियान चलाया गया। सबसे पहले बड़ा तालाब के यहां स्थित अनेकों मंदिर में पूजा कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में जमा गंदगी व मिट्टी को साफ किया गया। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास बने अस्थाई डंपिंग स्टेशन की चार दिवारी कराने के भी निर्देश दिए। बड़ा तालाब के हो रहे सौंदर्य करण का कार्य भी जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए। विधायक ने स्थानीय निवासियों एवं दुकानदारों से सफाई अभियान में सहयोग की अपील की। इस मौके पर शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी तथा इस मुहिम से जुड़े गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।