केयू में कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दिलाई राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूक मतदाता शपथ
कुरुक्षेत्र, 25 जनवरी। 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि देश हित में हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है तथा मतदान की प्रक्रिया में हर किसी की भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने यह विचार शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी को जागरूक मतदाता शपथ लेते हुए व्यक्त किए।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है तथा यही राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल,  छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. जितेन्द्र शर्मा, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, उपनिदेशिका डॉ. जिम्मी शर्मा, डॉ. हरदीप राय शर्मा, डॉ. मीनाक्षी सुहाग, डॉ. पूजा, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला, सहायक कुलसचिव विनोद वर्मा, बलजीत, यशपाल, संदीप चट्टोपाध्याय, गोपाल, कश्मीर सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

कुवि के विभिन्न विभागों व कार्यालयों में ली जागरूक मतदाता की शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता विभाग, विधि संस्थान, विधि विभाग, बॉटनी, हॉस्टल सहित विभिन्न विभागों, संस्थानों व कार्यालयों में जागरूक मतदाता की शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंग्रेजी, फिजिक्स, जूलोजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, यूआईईटी संस्थान, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, परीक्षा शाखा, भूगोल, गणित, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, सोशल वर्क, धरोहर हरियाणा संग्रहालय, कॉमर्स सहित सभी विभागों, एकेडमिक ब्रांच, गर्ल्स व बॉयज हॉस्टल एवं स्थापना शाखा के अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने जागरूक मतदाता शपथ ली। इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, विधि संस्थान की निदेशिका प्रो. सुशीला चौहान, एचआरडीसी की निदेशिका प्रो. प्रीति जैन व प्रो. मनोज जोशी ने अपने-अपने विभागों में सभी को जागरूक मतदाता की शपथ दिलाते हुए देश हित में मतदान करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *