कुरुक्षेत्र, 21 जनवरी। हरियाणा विधानसभा समिति बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी सेवाओं को देखेगी। इस संबंध में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में विधानसभा समिति के दौरे/निरीक्षण एवं बैठक के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल को विधानसभा समिति के दौरे व बैठक तथा डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार को शैक्षणिक संबंधी मामलों का ओवर ऑल इंजार्च बनाया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा समिति केयू परिसर स्थित ऑयन बीम सेंटर, शोध एवं अनुसंधान, खेल संबंधी सुविधाओं का निरीक्षण करेगी। इसके साथ ही समिति केयू धरोहर हरियाणा संग्रहालय, 1857 संग्रहालय का अवलोकन भी करेगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा समिति के सदस्य केयू अधिकारियों के साथ रूबरू होंगे व चर्चा करेंगे।
बाक्स
विधानसभा समिति के लिए कुवि की विभिन्न कमेटियां गठित

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बुधवार को हरियाणा विधानसभा समिति के दौर के लिए गठित कमेटी में डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. संजीव अग्रवाल, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, आईटी सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप मित्तल, गेस्ट हाउस इंचार्ज, हॉर्टिकल्चर इंचार्ज, सेनिटेशन इंचार्ज, एक्सईन, सामान्य शाखा व क्यूरेटर धरोहर को इस दौरे/बैठक संबंधित विभिन्न अहम् जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *