नगर परिषद की तरफ से दरोगा सफाई कर्मचारियों को दिया सूखे व गीले कचरे का अलग-अलग प्रबंधन करने का प्रशिक्षण, एक दिवसीय कार्यशाला में करीब 500 कर्मचारियों ने लिया भाग, डीएमसी पंकज सेतिया ने मास्टर ट्रेनर के रूप में अदा की भूमिका
कुरुक्षेत्र 21 जनवरी। जिला नगर आयुक्त पंकज सेतिया ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सबसे बड़ी भूमिका दरोगा और सफाई कर्मचारियेां की रहती है। इसलिए इन स्वच्छता सेवकों को मोटिवेट करने की निहायत जरूरत है। इन सभी को शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।
डीएमसी पंकज सेतिया मंगलवार को नगर परिषद की तरफ से सैनी समाज धर्मशाला में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में बोल रहे थे। इससे पहले डीएमसी पंकज सेतिया व ईओ अभय यादव स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत दरोगा व सफाई कर्मचारियों को गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग प्रबंधन करने तथा अलग-अलग रंग के डस्टबीन में कचरा डालने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों को जोश और जज्बा भरते हुए लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ थैले का उपयोग करने का संदेश आम जन तक पहुंचाना है।
डीएमसी ने कहा कि कुरुक्षेत्र शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में अव्वल नंबर पर लाने के लिए सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका रहेगी। इसलिए सभी सफाई कर्मचारियों को अपनी डयूटी और नैतिक कर्तव्यों को समझते हुए अपने-अपने क्षेत्र को साफ, स्वच्छ रखने के साथ-साथ गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग प्रबंधन करना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि शहर में प्लास्टिक और पॉलिथीन का प्रयोग शून्य पर लाने के लिए लोगों को जागरूक करना है, जो भी व्यक्ति प्लास्टिक और पॉलिथीन का प्रयोग करे उसे थैले का प्रयोग करने की अपील करनी है। सभी के साझे प्रयासों से ही स्वच्छता की मुहिम को सफल बनाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *