करनाल, 21 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग खंड नीलोखेड़ी द्वारा ब्लॉक स्तर पर तीन दिवसीय आंगनवाड़ी वर्कर प्रशिक्षण आज दूसरे दिन भी जारी रहा जिसका संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद तथा डब्ल्यू सीडीपीओ डॉ राजबाला द्वारा किया किया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनका समग्र विकास करना, खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करना है।
प्रशिक्षण में नीलोखेड़ी ब्लॉक की 90 कार्यकर्ता भाग ले रही है। आज प्रशिक्षण का विषय पोषण रहा। कार्यकर्ताओं को स्वस्थ बच्चे और मानव जीवन चक्र में पोषण की भूमिका बताई गई। लघु तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी पर चर्चा की गई। अति कुपोषित तथा मध्यम स्तरीय कुपोषित बच्चों की पहचान, रोकथाम तथा प्रबंधन सिखाया गया। स्तनपान के लाभ तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में पीओ सीमा प्रसाद ने आंगनवाड़ी वर्कर्स को प्रोत्साहित किया। बताया कि हमें शिक्षा को बाल केंद्रित बनाना चाहिए। पोषण के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने को कहा। बच्चों को खेल-खेल में सिखाना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में जागरूक किया। महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन के उपयोग और स्वच्छता के महत्व बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बीपीएल महिला लाभार्थियों को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि इसका उपयोग और अधिक सुलभ बनाया जा सके । सैनिटरी नैपकिन्स महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान बैक्टीरिया और संक्रमण को रोकने में मदद करता है।
प्रशिक्षण में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर पूनम, वीना, नेहा, रितु सुदेश, अलका, अनामिका, दीपिका का विशेष सहयोग रहा। प्रशिक्षण कल भी जारी रहेगा।