सयुक्त टीम ने लाडवा में अकैडमी में विद्धार्थियों को दी यातायात नियमों की जानकारी ।
सङक सुरक्षा माह के तहत जिला पुलिस व आरटीए विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यातायात नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाऐ जा रहे हैं। इसी कङी में सोमवार को आरटीए विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने लाडवा में एक प्राइवेट अकैडमी में विद्धार्थियों को यातायात नियमों बारे जानकारी दी।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त कुरुक्षेत्र नेहा सिंह व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के आदेशानुसार जिला में राष्ट्रीय सङक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को आरटीए विभाग व यातायात पुलिस की टीम ने अभियान के तहत लाडवा में प्राइवेट कोचिंग अकैडमी में विद्धार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। आरटीए विभाग के सुनील कुमार व यातायात कोर्डिनेटर वीरेंद्र विक्रम ने चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया। यातायात कोर्डिनेटर वीरेंद्र विक्रम ने कहा कि यदि हम यातायात नियमों की पालना जागरुकता के साथ करते हैं तो सडक दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालकों को नियमों की पालना करते हुए अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना चाहिए। युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों के जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। आरटीए विभाग व पुलिस विभाग की टीमों द्वारा चालकों को यातायात नियमों से सम्बंधित शपथ दिलवाई गई। आरटीए विभाग के सुनील कुमार ने चालकों से अपील करते हुए कहा कि धुन्ध के मौसम से सावधानी से गाड़ी चलाएं तथा अपनी गाड़ी पर फाग लाइट, रिफ्लेक्टर टेप आदि लगाकर रखें। धुन्ध में सड़क पर चलते समय आगे वाली गाड़ी से दूरी बनाकर रखें। इस मौका पर उप निरीक्षक मुनीश कुमार, पारस, अकैडमी संचालक रमेश कुमार, जितेन्द्र, हर्ष, शिल्पा, उमा सहित काफी संख्या में विद्धार्थी मौजूद रहे ।