सडक़ों की मरम्मत/नवीनीकरण और गांवों के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा

किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए नारायणगढ़ में जल्द स्थापित होगी सहकारी चीनी मिल

मुख्यमंत्री ने नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 43.28 करोड़ रुपये की लागत से किया 10 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

नारायणगढ़/अम्बाला, 20 जनवरी:  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए एक बागवानी कॉलेज की स्थापना और स्थानीय स्टेडियम में हॉकी एस्ट्रोटर्फ लगाने की घोषणा की। यह बागवानी कॉलेज महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल से संबद्ध होगा जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को बागवानी के क्षेत्र में विश्व स्तरीय शिक्षा और शोध के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बड़ागढ़ स्टेडियम में हॉकी एस्ट्रोटर्फ लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि स्टेडियम में हॉकी खिलाडियों के  लिए हाई-मास्ट लाइटें भी लगाई जाएंगी ताकि सांयकाल के बाद भी हमारे खिलाड़ी अभ्यास जारी रख सकें।  इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर धरती को नमन किया और हलका वासियों का हाथ जोडक़र अभिन्नदन किया।

मुख्यमंत्री ने आज नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ये घोषणाएं कीं।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा  कि राज्य सरकार द्वारा  ‘नारायण तालाब’ की भौतिक रिपोर्ट जाँच कर इसे हरियाणा तालाब प्राधिकरण को देकर तालाब का जीर्णोद्धार और पुनरुद्धार सुनिश्चित किया जायेगा।  उन्होंने पतरहेड़ी से शहजादपुर-नारायणगढ़ तक सडक़ को चार लेन का बनाने की भी घोषणा की। स्थानीय बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए मुख्यमंत्री ने नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी सडक़ों की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। साथ ही, मार्केटिंग बोर्ड के तहत सडक़ों की मरम्मत के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों के विकास के लिए 5 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लगभग 45 गांवों में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण पहले ही किया जा चुका है और आश्वासन दिया कि शेष गांवों में भी धीरे-धीरे इसी प्रकार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए नारायणगढ़ में जल्द स्थापित होगी सहकारी चीनी मिल

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नारायणगढ़ में सहकारी चीनी मिल स्थापित करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। किसानों की समस्याओं के मद्देनज़र राज्य सरकार इस मामले पर सक्रियता से चर्चा कर रही  है और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। मुख्य सचिव इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से गंभीरता से नजर रख रहे हैं और इस सम्बन्ध में तीन बैठकें आयोजित हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि या तो इसी वर्तमान मिल को सहकारी चीनी मिल के रूप में स्थापित किया जाएगा या फिर दूसरी सहकारी मिल स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के किसानों को आगे किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए इस निर्णय को जल्द ही लागू किया जाएगा।

इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

इस अवसर पर श्री नायब सिंह सैनी ने नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 10 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 43.28 करोड़ रुपये है। इनमें 22.23 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 21.05 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।  उद्घाटन की गई परियोजनाओं में कई नई संपर्क सडक़ों के निर्माण के साथ-साथ मौजूदा सडक़ों का चौड़ाकरण व नवीनीकरण शामिल है। इसके अलावा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के अंतर्गत चांदसोली में क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान केंद्र का भी उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री ने नए बस स्टैंड के निर्माण, वर्कशॉप के नवीनीकरण, नारायणगढ़ की नई कॉलोनियों में पेयजल पाइपलाइन बिछाने तथा पेयजल वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण कार्यों की आधारशिला भी रखी।

एक लाख पात्र लाभार्थियों को जल्द ही 100-100 गज के प्लॉट का कब्ज़ा/कागज़ात दिए जाएंगे

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में वे जल्द ही एक लाख पात्र लाभार्थियों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट का कब्ज़ा/कागज़ात सौंपेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत सरकार इस वर्ष के भीतर लगभग 77,000 पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे धनराशि हस्तांतरित करेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं  कि वे बचे हुए पात्र  लोगों की पहचान करने के लिए सर्वेक्षण करें ताकि सभी पात्र परिवारों को योजना के तहत उनके घर मिलना सुनिश्चित किया जा सके।

पिछले 10 वर्षों में नारायणगढ़ हलके के विकास के लिए  770 करोड़ रुपये खर्च

नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक दशक में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास के विजन तथा हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना के अनुरूप राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने बताया कि नारायणगढ़ में पिछले 10 वर्षों में सडक़ अवसंरचना के विस्तार, शैक्षणिक संस्थानों, खेल सुविधाओं, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना, नागरिक अस्पताल के उन्नयन, बिजली सबस्टेशनों के निर्माण तथा नदियों पर पुलों के निर्माण एवं नवीनीकरण पर लगभग 770 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है।

हरियाणा में सर्वाधिक 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य हो रही

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए  कहा कि राज्य में अब सभी 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक फसल खरीद के लिए 12 लाख किसानों के बैंक खातों में 1,25,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं। खरीफ सीजन के दौरान अपर्याप्त वर्षा के कारण किसानों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए, राज्य सरकार ने 2,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से लगभग 1,000 करोड़ रुपये की राशि बोनस के रूप में किसानों को दी है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रदेश सरकार ने ब्रिटिश काल से चली आ रही आबियाना प्रथा को भी समाप्त कर दिया है। मुख्यमंत्री ने किसानों, युवाओं, किडनी रोगियों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और अनुसूचित जातियों (एससी) और पिछड़े वर्गों (बीसी) के लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न अन्य पहलों पर भी प्रकाश डाला।

बॉक्स:- इससे पहले पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का नारायणगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा में पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि श्री नायब सिंह सैनी एक कॉमन मेन की भांति लोगों की समस्याओं का समाधान करने तथा हरियाणा प्रदेश को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए काम कर रहें है। उन्होंने कहा कि श्री नायब सिंह सैनी की जनप्रिय कार्यशैली से आज वे जन-जन के मन में बस गए हैं।  उन्होंने सीएम के सामने हल्के के विकास सम्बधी मांगे रखते हुए श्री नारायण तालाब का जीर्णोधार, पीजी कॉलेज नारायणगढ़ में एमएससी फीजिक्स, एमएससी कैमेस्ट्री, एमएससी इकोनोमिक्स, बीएड कॉर्स शुरू करने तथा हॉट्रोन सैन्टर खोलने, नारायणगढ़ में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने, हाइवे चारमार्गी गांव पतरेहड़ी से शहजादपुर नारायणगढ़ मार्ग और शहजादपुर से नारायणगढ़ तक फोरलेन करने, शहर के सीवर पानी के लिए एसटीपी गांव रसोर में बनाया जाए, नारायणगढ़ शहर के बरसाती पानी की निकासी हेतु भूमिगत पाइप लाइन जो कि रूण नदी में जोड़ी जाएगी उसके लिए अनुदान राशि दी जाए, शहजादपुर ब्लॉक में भी आधुनिक स्टेडियम बनाया जाए, गांव व शहर के विकास हेतु अनुदान राशि दी जाए, गांवों को जोडऩे वाले 2 अथवा 3 करम के रास्ते पक्के करने हेतु अनुदान राशि दी जाए, नारायणगढ़ में देर शाम के लिए बस सुविधा नहीं होती तथा नारायणगढ़ में बस डिपो बनाया जाने की मांग रखे। उन्होंने नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा आज किए गए उद्घाटन और विकास कार्यो के शिलान्यास के लिए उनका धन्यवाद किया।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि जब वे परिवहन राज्यमंत्री थे तब उन्हें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें नारायणगढ़ के बस अड्डे का निरीक्षण करने और इसे एक आधुनिक बस अड्डा बनाने के लिए कहा था, जिसकी प्रोपोजल इस बस अड्डे का निरीक्षण करने के बाद सीएम के मार्गदर्शन में तैयार की थी। आज उन्हें इस बात की खुशी है कि मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से बनने वाले इस आधुनिक बस अड्डे का शिलान्यास किया है, जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम नायब सैनी पूरे प्रदेश में एक सामान कार्य करवा रहें हैं।
बॉक्स:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने पगडी व शॉल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा व जिला महामंत्री विवेक गुप्ता व कर्म सिंह गोल्डी ने तलवार भेंटकर उनका यहां पहुंचने पर भव्य अभिन्नदन भी किया। इसके अलावा भाजपा के अन्य पदाधिकारियों ने मंडल प्रधान रणधीर सिंह सैनी, मंगूराम कंजाला व गुरनाम सिंह ने भी पुष्पगुच्छ देकर व शॉल भेंटकर उनका स्वागत भी किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मंदीप सिंह राणा, विधायक श्रीमती शैली चौधरी, पूर्व मंत्री श्री असीम गोयल, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती ममता सैनी, चेयरमैन श्री धर्मबीर मिर्जापुर, हरियाणा सरकार में चेयरमेन धर्मबीर मिर्जापुर, धर्मबीर ढागर, पूर्व विधायक श्रीमती संतोष सारवान, पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ ब्रहजीत, एसडीएम नारायणगढ़ शाश्वत् सांगवान, जगपाल सैनी, नम्बरदार सुरेश पाल, पूर्व चेयरमेन सुरेन्द्र राणा, जिला महामंत्री विवेक गुप्ता, कर्म सिंह गोल्डी, अश्विनी अग्रवाल, मंडल प्रधान रणदीप सिंह सैनी, गुरनाम सिंह, मंगू राम कंजाला, किसान मोर्चा जिला प्रधान जसविन्द्र बख्तुआ, युवा मोर्चा के जिला प्रधान संदीप सैनी अम्बली, बीसी मोर्चा के जिला प्रधान सतीश धीमान, जिला परिषद् के सदस्य पंकज सैनी, पूर्व जिला प्रधान राजेश बतौरा, नरेन्द्र राणा कुराली, राजू मक्कड़, प्रवीण धीमान, राकेश बिन्दल, संजीव सैनी, रमेश पाल नोहनी, अशोक साहनी, जगदीप कौर, नगरपालिका उपप्रधान आईना गुप्ता के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग व भाजपा पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकत्र्ता तथा अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *