कुरुक्षेत्र, 16 जनवरी
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी ने हर क्षेत्र में अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया है। चाहे वह धर्म प्रचार की लहर को प्रचंड करना हो, शिक्षा क्षेत्र में कारगर कदम उठाना या फिर स्वास्थ्य सेवा। इन सब में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी ने बाखूबी अपना कर्तव्य निभाया है। इसी कर्तव्य परायणता को ध्यान में रख कर सिख संगत अपनी वोट का प्रयोग करें। यह विचार हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी का थानेसर से चुनाव लड़ी रही बीबी रविंदर कौर अजराना ने प्रकट किए। वे वीरवार को गांव किरमिच, शाहनी फार्म, दीदार नगर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर, बाहरी गांव, जोगनाखेड़ा, गोबिंदगढ़ व दयालपुर समेत अन्य कई क्षेत्रों में संगत से वोट की अपील करने पहुंची थे। उन्होंने छतरी का बटन दबा कर उन्हें विजयी बनाने की अपील करते हुए हरियाणा कमेटी के पिछले समय में किए गए कार्यों का लेखा जोखा भी संगत के समक्ष रखा।
बीबी रविंदर कौर अजराना ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध व धर्म प्रचार चेयरमैन जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने दिनरात गुरु घर को समर्पित रह कर कार्य किया है। धर्म प्रचार को केंद्र बिंदू मान कर संस्था ने अभी तक गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाडा साहिब, जींद व सिरसा जिला में धर्म प्रचार के तीन सब ऑफिस स्थापित किए हैं, जहां के प्रभारी अपनी-अपनी प्रचारकों की टीम को लेकर धर्म प्रचार की लहर को प्रचंड किया जा रहा है। इस क्षेत्र में ओर भी प्रभावशाली ढंग से काम करने के लिए संस्था द्वारा मापदंडों को पूरा करने वाले उच्च शिक्षा प्राप्त प्रचारकों की भर्ती की है, जो कि घर-घर तक गुरमत प्रचार करने में जुटे हैं। यही नहीं, जो भी जरुरतमंद परिवार का बच्चा शिक्षा के लिए सहायता के लिए संस्था के पास आया, उसे भी कार्यकारिणी समिति ने निराश नहीं किया और उसकी फीस देकर उसे पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया। अगर बात करें स्वास्थ्य क्षेत्र की, तो वहां भी हरियाणा कमेटी ने अलग-अलग अवसरों पर निशुल्क स्वास्य जांच शिविर लगा कर अपना सामाजिक दायित्व बड़े ही अच्छे ढंग से निभाया है। इसके साथ ही गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं श्री नाडा से पीजीआई में मरीजों के साथ आए परिजनों के लिए लंगर सेवा भी शुरु की है, जबकि इसी गुरुद्वारा साहिब से एंबुलैंस की सेवा भी आरंभ की जा चुकी है। इसलिए संगत हरियाणा कमेटी के कार्यों को अपने जहन में रखे और शिरोमणि अकाली दल (आजाद) के प्रत्याशियों का अपना पूर्ण समर्थन देकर उन्हें विजयी बनाएं। इस दौरान उनके पति कवलजीत सिंह अजराना, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर सर्वजीत सिंह विर्क, नरेंद्र सिंह गिल, सरपंच गुरदेव सिंह, बलकार सिंह प्रधान, जुझार सिंह, दिलबाग सिंह, परमजीत सिंह वडै़च, सतनाम सिंह, जशनदीप सिंह, संदीप सिंह गिल, दरबारा सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत वोट की अपील करती बीबी रविंदर कौर अजराना व अन्य।