कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने किया स्टार्टअप सक्सेस कॉलोक्वियम की विवरणिका का विमोचन
कुरुक्षेत्र, 16 जनवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि स्टार्टअप युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता का वरदान साबित हुआ है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप अभियान से युवाओं के अपने सपने साकार करने एवं आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने में अपार सहयोग मिला है। यह उदगार उन्होंने गुरुवार को कुलपति कार्यालय में विश्व स्टार्टअप दिवस पर कुवि के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा 21-22 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले स्टार्टअप सक्सेस कॉलोक्वियम कार्यक्रम की विवरणिका के विमोचन अवसर पर व्यक्त किए। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि स्टार्टअप द्वारा युवा नवाचार एवं उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाकर देश की आर्थिक समृद्धता में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। वहीं युवा आज स्वयं का स्टार्टअप शुरू कर दूसरों को रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने तथा स्टार्टअप, नवाचार एवं उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय में दो इंक्यूबेशन सेंटर सहित कुटिक, रोजगार सृजन केन्द्र, सेंटर फार ट्रेनिंग, इंटर्नशिप तथा एम्पलायमेंट की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने में विद्यार्थियों को स्टार्टअप, नवाचार, उद्यमिता, इटर्नशिप के माध्यम से स्वरोजगार की दिशा में अपने कदम बढ़ाने होंगे।
इस अवसर पर कॉलोक्वियम के संयोजक प्रो. सिद्धार्थ भारद्वाज व डॉ. राजन शर्मा व डॉ. सलोनी पी दीवान ने बताया कि विभागाध्यक्ष एवं कॉलोक्वियम के निदेशक प्रो. सुशील शर्मा के निर्देशन व कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में 21-22 फरवरी, 2025 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित होने वाले दो दिवसीय में युवा प्रतिभागियों को स्टार्टअप स्थापित करने में शामिल रणनीतिक योजना और निष्पादन में व्यावहारिक अंतदृष्टि एवं दृष्टिकोण प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि विवरणिका में 21-22 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई है।
इस मौके पर प्रो. निर्मला चौधरी, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. सिद्धार्थ भारद्वाज, डॉ. राजन शर्मा, डॉ. अजय सोलखे, डॉ. जयकिशन चंदेल, डॉ. अनिल खटकड़, डॉ. सलोनी दीवान, डॉ. विवेक, डॉ. उत्कर्ष मंगल व डॉ. भंवर मौजूद रहे।