हरियाणा में गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर किसान मुखर हो गए हैं। BKU शहीद भगत सिंह ने जहां 22 दिसंबर को किसान अधिकार यात्रा निकाल विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया है।
वहीं, BKU टिकैत ग्रुप ने गन्ने के रेट न बढ़ाने पर 25 दिसंबर को प्रदेशभर के शुगर मिलों के बाहर प्रदर्शन कर सड़क जाम करने की चेतावनी दी है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) सीनियर स्टेट वाइस प्रेसिडेंट गुलाब सिंह ने कहा कि 10 दिसंबर को जगाधरी में DC के माध्यम से ज्ञापन सौंप सरकार से 450 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का रेट करने की मांग की थी।
सरकार ने नहीं ली सुध, सड़क जाम करेंगे
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की सुध नहीं ली है। कहा कि अगर 25 दिसंबर तक गन्ने के रेट नहीं बढ़े तो किसान सड़कों पर उतर दोपहर 12 से एक बजे प्रदर्शन करेंगे। अंबाला के नारायणगढ़ में भी शुगर मिल की ओर जाने वाली सड़कों को जाम किया जाएगा।
BKU चढूनी ग्रुप को रेट बढ़ने की उम्मीद
BKU चढूनी ग्रुप को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ACS के आश्वासन के बाद गन्ने का रेट बढ़ने की उम्मीद है। ACS ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में गए किसानों को इस सप्ताह तक उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था।