हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने लाडवा में पहले कैंसर जांच शिविर का किया उद्घाटन, 500 लोगों ने करवाया पंजीकरण, जांच में 2 लोग मिले कैंसर के मरीज, 10 लोगों को कैंसर की बीमारी होने के मिले लक्षण, जांच के लिए भेजे एलएनजेपी अस्पताल में, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विशेष प्रयासों से लगाया गया पहला कैंसर जांच शिविर
लाडवा 14 जनवरी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण की उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने कहा कि लाडवा हल्का के गरीब लोगों के कैंसर का इलाज निशुल्क करवाया जाएगा। इन लोगों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस लोकसभा क्षेत्र कुरुक्षेत्र के नागरिकों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के माध्यम से सांसद रहते हुए 1 करोड़ 80 लाख रुपए की आर्थिक सहायता वर्ष 2019 से 2024 तक उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्हीं के प्रयासों से ही लाडवा हल्का के नागरिकों के लिए पहला कैंसर जांच शिविर लगाया गया है। इस जांच शिविर में डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार 2 लोगों को कैंसर पाया गया है और 10 लोगों में कैंसर होने के लक्षण मिले है लेकिन आगामी जांच के बाद इस बीमारी की पुष्टि हो पाएगी।
उपाध्यक्षा सुमन सैनी मंगलवार को लाडवा अस्पताल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विशेष प्रयासों से राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के सहयोग से लगाए गए पहले कैंसर जांच शिविर में बोल रही थी। इससे पहले उपाध्यक्षा सुमन सैनी, मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने विधिवत रूप से कैंसर जांच शिविर का उदघाटन किया। इस पहले कैंसर जांच शिविर में 500 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया और 2 लोगों को कैंसर होने के कैंसर की बीमारी बताई गई, जबकि 10 लोगों को कैंसर होने की आशंका व्यक्त की गई। इन लोगों को आगामी जांच के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भेजा गया है। इन रिपोर्ट के बाद ही इन लोगों की सही बीमारी सामने आएगी।
उपाध्यक्षा सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से लाडवा हल्का के नागरिकों के स्वास्थ्य को जहन में रखते हुए पहला कैंसर जांच शिविर लगाया गया है। यह बीमारी पहले बहुत कम लोगों को होती थी, लेकिन अब यह बीमारी लगातार बढ़ रही है, इसलिए इस बीमारी का प्राथमिक चरण में पता लगाना और लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है। इस क्षेत्र में प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है। इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है सरकार की तरफ से लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद थे, उस समय प्रधानमंत्री योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि लोगों को आर्थिक सहायता के रूप में इलाज हेतु उपलब्ध करवाई गई थी। अब सीएम के प्रयासों से यह पहला शिविर लगाया गया है और इस प्रकार के शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा। इस शिविर में सभी नागरिकों का नि:शुल्क चैकअप किया गया है। उन्होंने उपाध्यक्षा सुमन सैनी का आभार व्यक्त किया है कि गरीब लोगों का कैंसर बीमारी का इलाज निशुल्क करवाया जाएगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी।
सीएमओ डा. सुखबीर सैनी ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से ही राजीव गांधी कैंसर अस्पताल की टीम लाडवा शिविर में पहुंची है। इस मौके पर जिला परिषद की अध्यक्षा कंवलजीत कौर, नपा अध्यक्षा साक्षी खुराना, नायब तहसीलदार बलकार सिंह,  एसएमओ डा. कृष्ण कांत, डा. गणेशदत्त, डा.शशी रहेजा, डा. हरमीत गोयल, डा. ब्रिजेश, डा. ज्योति नैन, डा. विवेक शुक्ला, डा.प्रवीण कौर सहित अन्य चिकित्सक और अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *