समाधान शिविर में हर विभाग के अधिकारी मौके पर करेंगे समस्या का समाधान
कुरुक्षेत्र,10 जनवरी। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार लघु सचिवालय प्रथम तल सभागार में रोजाना सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी पहुंचते है ताकि प्रत्येक विभाग से सम्बन्धित समस्या का मौके पर ही समाधान संभव हो सके। इसलिए कुरुक्षेत्र के सभी नागरिकों से बार-बार अपील की जा रही है कि इन समाधान शिविर का फायदा उठाना चाहिए और अपनी हर प्रकार की समस्या का समाधान इस शिविर के माध्यम से करवाना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि लोगों की हर प्रकार की समस्या का समाधान लघु सचिवालय में रोजाना लगने वाले समाधान शिविर में किया जा रहा है। इस शिविर में कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग से सम्बन्धित समस्या रख सकता है। इस समस्या का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस समाधान शिविर के लगने से लोगों को अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के कार्यालयों में चक्कर काटने से भी छुटकारा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस शिविर में लोग पुलिस, नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, पंचायत विभाग, पेंशन से सम्बन्धित समस्या, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी के साथ-साथ अन्य विभागों से सम्बन्धित समस्या भी इस समाधान शिविर में रख सकते है। इस शिविर में लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका मौके पर ही समाधान भी किया जाएगा।
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य रामपाल पाली ने कहा कि लघु सचिवालय में रोजाना लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार समाधान शिविरों को गंभीरता से लिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन शिविरों का फायदा मिले। इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय अधीक्षक गीता सैनी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे