शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। राजा नाहर सिंह व सर छोटू राम की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रेवाड़ी/हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में हरियाणा देशभर में रोल मॉडल बनेगा। प्रदेश सरकार की ओर से इसे लेकर पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक सहित विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान प्रदेश के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों के साथ-साथ शिक्षाविदों के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने अपनी ओर से जाट धर्मशाला को ₹21 लाख देने की घोषणा की। इसके अलावा रेवाड़ी में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी बनाने की भी घोषणा की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विभिन्न सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बृहस्पतिवार को जाट समाज रेवाड़ी की ओर से जाट धर्मशाला रेवाड़ी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी अहम होगी। इसलिए इसको मूर्त रूप देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को नई शिक्षा नीति के साथ छात्रों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए स्कूल, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में सुझाव पेटिका रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्रों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों पर भी विचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को नई शिक्षा नीति के साथ छात्रों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए स्कूल, कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में सुझाव पेटिका रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्रों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों पर भी विचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के युग में हर विद्यार्थी डिजिटल तकनीक के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए आनलाइन सुझाव को लेकर पोर्टल भी बनाया गया है। इस पोर्टल पर भी विद्यार्थियों द्वारा सुझाव दिए जा सकते हैं। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के सुझावों भी मांगे गए हैं। समारोह में शिक्षा मंत्री ने जाट धर्मशाला समिति को 21 लाख रुपए देने सहित जाट धर्मशाला में पुस्तकालय का निर्माण करवाने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हमारे समाज, राज्य व राष्ट्र का भविष्य बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है। बच्चों को चाहिए कि वे अपनी प्रतिभा को निखारें और देश के अच्छे नागरिक बनकर अपने समाज, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है। आपको मिलने वाले इस सम्मान से आप प्रोत्साहित होते हैं। साथ ही समाज के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन आपने किया है। यह पहला पड़ाव है। इससे अति आत्मविश्वास में न आएं। भविष्य में आपके ऊपर और भी काफी जिम्मेदारियां आएंगी। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान भी होना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्न एवं कठोर परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन का उद्देश्य पूर्ण होना चाहिए। जीवन में हमेशा कार्यशील रहें। यह सम्मान आपके लिए चैलेंज है, ताकि आप भविष्य में और बेहतर करें, समाज व देश को सही दिशा में आगे लेकर जाएं। बच्चों को सिर्फ पढ़ाई के प्रति ईमानदार रहना चाहिए। स्वस्थ रहने के लिए संतुलित भोजन करें। फास्ट फूड व जंक फूड का त्याग करें। भविष्य में अच्छे नागरिक बनें। सुंदर व स्वच्छ समाज, प्रदेश व देश के निर्माण में आपकी सहभागिता हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने को लक्ष्य को साथ लेकर चलें।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली युवाओं जिन्होंने शिक्षा, खेल कूद या अन्य किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मिसाल पेश की हो, को सम्मानित किया। इसके अलावा सम्मान समारोह में पिछले दो सालों में बोर्ड परीक्षाओं (10वीं, 12वीं) में 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को, यूनिवर्सिटी टॉपर, खेल जगत में राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में मेडल लेने वाले युवाओं और यूपीएससी, एचसीएस, आरएएस, एनडीए, आदि में चयनित हुए परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, वीर कुमार यादव, जाट संस्थान के प्रधान, सदस्यगण व समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।