प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं समाधान शिविर।
अम्बाला, 08 जनवरी:
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार व उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन मे नगराधीश पूजा कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार मे समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने समाधान शिविर में आए शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़े ही ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक प्रार्थियों की समस्याओं को तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भरसक प्रयास रहे की समाधान शिविर में जो भी शिकायत प्राप्त होती हैं उनका मौके पर ही समाधान किया जाए। यदि कोई शिकायत दस्तावेजों की वैरिफिकेशन या अन्य कारण से समाधान होना रह जाता है तो उसका भी तय समय में समयबद्ध होकर समाधान करना सुनिश्चत करें।
बता दें कि बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में कुल 3 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही समाधान किया गया तथा शेष शिकायतों को समाधान हेतू सम्बधिंत अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित आमजन की समास्याओं का त्वरित समाधान करने के उदेश्य से जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजन किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा समयबद्ध होकर व प्राथमिकत से शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाता है।
इस मौके पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।