नारायणगढ़, 8 जनवरी।  महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से खण्ड़ स्तर पर खेल प्रतियोगिता करवाई गई । गांव पंजलासा के राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में महिलाओं एवं किशोरियों ने बढ-चढ कर भाग लिया।
इस अवसर पर सुपरवाईजर अनु सुचित्रा, सोनम, राजिन्द्र कौर, नेहा देवी द्वारा उपस्थित महिलाओं को विभागीय स्कीमों के बारे बताया गया। इस दौरान ए.आई.पी.आर.ओ. मनोज वालिया, पी.टी.आई मीनाक्षी वालिया तथा परमजीत, स्वास्थ्य विभाग से दिव्या, राहुल, पुलिस विभाग से सोनिया, मनीता ने अपना विशेष सहयोग दिया । इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाली महिलाओं व लड़कियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसमें डिस्कस थ्रो में गीता गांव अम्बली से प्रथम, द्वितीय गीता वार्ड 9, तृतीय नम्रता, गांव लोटों रही। इसी प्रकार 300 मीटर रेस में निधी गांव गधौली से प्रथम, द्वितीय अमिता गांव अम्बली, तृतीय फातिमा गांव डैहर तथा  400 मीटर रेस में निधी गांव गधौली से प्रथम, द्वितीय अमिता गांव अम्बली, तृतीय गुरप्रीत गांव नगांवा, साईकल रेस में खुशी गांव खेडक़ी जटटान से प्रथम, द्वितीय सविता गांव खेडक़ी जटटान, तृतीय प्रतीज्ञा वार्ड 13 रही। म्यूजिकल चेयर में सविता गांव सैन माजरा से प्रथम, द्वितीय कमलेश गांव नगावां, जसविन्द्र, गांव खेडक़ी जटटान से तृतीय, 100 मीटर रेस में गीता गांव अम्बली प्रथम, द्वितीय सुमन गांव ब्राहम्ण माजरा, नम्रता गांव लोटों तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रथम को 2100रु, द्वितीय 1100रु तथा तृतीय को 750रु की राशि का इनाम दिया जायेगा।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *