स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन ने शक्तिपुरम में स्वच्छता को लेकर की चाय पर चर्चा
करनाल, 6 जनवरी- लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने आज शहर के शक्तिपुरम में लोगों के साथ चाय पर चर्चा की। वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुरलन के निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना साकार करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की सोच को धरातल पर उतारने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वच्छ भारत की जो नींव रखी गई है, उस मुहिम को प्रदेश की जनता तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इस मुहिम के तहत स्वच्छता ही सेवा, का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
सुभाष चंद्र ने कहा कि सरकार के साथ स्वच्छता हमारी भी जिम्मेदारी है। यह हमारे स्वास्थ्य, हमारे पर्यावरण, और हमारे समाज के विकास के लिए अति आवश्यक है। ऐसे में हमें अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और शौचालय को लेकर पूर्व सरकारों की छोटी सोच थी लेकिन मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है करोड़ों लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण हुआ है और हमारी मां बहनों को सम्मान जनक जीवन जीने का अधिकार मिला है।
सुभाष चंद्र ने कहा कि भाजपा सरकार की हर नीति जनहितैषी है। प्रदेश व केंद्र की मोदी सरकार ने अनेको ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। लोगों को ऑनलाइन तरीके से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार का प्रयास रहा है कि केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक मिले।
आष्युमान भारत बहुत बड़ी योजना है और देश में करोड़ों लोग इसका लाभ ले रहे हैं। इसी योजना के समानांतर हमारी प्रदेश सरकार ने चिरायु कार्ड योजना बनाई और प्रदेश के गरीबों को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज कराने की सुविधा दी है। चेयरमैन ने कहा कि जो व्यक्ति पात्र हैं उसे सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे लोगों के सहायक के रूप में उनकी सहायता करें। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है। आज किसानों का पैसा डीबीटी के जरिए सीधे उनके खाते में आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की है। यही कारण है कि केंद्र में मोदी सरकार ने 9 सालों में अनेकों योजनाएं बनाई जिस कारण हमारे युवा अब रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बन रहे हैं। धारा-370 ,राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक पर कानून मोदी ने बनाकर दिखाया है। सुभाष चन्द्र ने कहा कि कांग्रेस को केवल भ्रष्टाचार के लिए याद किया जाता है, कांग्रेस के शासनकाल में नौकरियां योग्यता के आधार पर नहीं दी जाती थी, जबकि बिना पर्ची और बिना खर्ची के भाजपा सरकार ने डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां दी है। हरियाणा में पारदर्शी तरीके से सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर काम किया जा रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने देश को आगे बढ़ाने में बहुत मदद की है और हरियाणा में भाजपा की जीत ने इस बात को साबित किया है।
इस अवसर पर एडवोकेट अशोक कुरलन, पवन शर्मा, मुकेश कुमार, संदीप शर्मा,मुकेश कुमार, कर्मपाल, शशिकांत, रामनिवास, रामेश्वर, सुभाष , हिशम, सतीश कुमार सरपंच, अमरजीत धानिया, दलबीर सिंह व सुरेश सिंहमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।