रेवाड़ी में स्कूल प्रतिनिधि मंडल ने सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
 रेवाड़ी : हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शीतकालीन अवकाश में कक्षा लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शीतकालीन सत्र में बोर्ड कक्षाएं लगाए जाने की मांग की है। प्राइवेट स्कूल के एक दर्जन से अधिक स्कूल मुखिया राजीव चौक राधा स्वामी सत्संग भवन के पास एकत्रित हुए और लघु सचिवालय कैंप कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा को ज्ञापन सौंपा। संगठन की ओर सिलेबस पूरा नहीं होने के कारण सरकार से बड़ी कक्षाएं लगाने की मांग की गई है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी से प्रधान रामपाल यादव, संरक्षक जवाहरलाल दुहन के अलावा चौधरी रणबीर सिंह, सुमेर सिंह, हरिओम सिवाच, जितेंद्र सैनी, सुरेंद्र चौहान, सतपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल मुखिया उपस्थित रहे।
रेवाड़ी में हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रामपाल यादव एवं संरक्षक जवाहर लाल दुहन ने ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार की ओर से एक जनवरी से 14 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषणा की गई है। ऐसे में सत्र 2024_25 में बहुत सी कक्षाओं का सिलेबस पेंडिंग चल रहा है। इसके अलावा फरवरी के दूसरे सप्ताह से बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही है जनवरी के पहले सप्ताह से बोर्ड कक्षाओं की प्रेक्टिकल शुरू हो जाएगी। ऐसे में कक्षा आठवीं से 12वीं तक सिलेबस पूरा नहीं हो पाएगा। वैसे भी इस साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण स्कूल में पूरा समय नहीं मिल पाया और ना ही एक्स्ट्रा क्लास हो पाई जिसके चलते स्कूल शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सिलेबस पूरा होने की चिंता सता रही है। इसलिए सरकार से अनुरोध है कि शीतकालीन अवकाश में प्रदेश के विद्यालयों को खोलने और बोर्ड की कक्षाएं लगाने की अनुमति दी जाए ताकि शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *