धर्म तीन शब्दों से बना है, ध का मतलब धारण, र का मतलब रास्ता और म का मतलब मोक्ष हैं। ऐसा रास्ता जो मोक्ष को दिलाने का काम करें, वहीं धर्म हैं : मंत्री अनिल विज 
परम श्रदेय स्वामी ज्ञानानंद महाराज श्रीमद् भगवद् गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहें हैं : अनिल विज
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अम्बाला शहर में महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित दिव्य गीता सत्संग महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि श्रद्धालुओं को संबोधित किया
चंडीगढ़/अंबाला, 29 दिसंबर-  महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सान्निध्य में श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार के तत्वाधान में आयोजित 5 दिवसीय दिव्य गीता सत्संग के तृतीय दिवस पर श्रद्धालुओं का काफी संख्या में पहुंचे। इस धार्मिक आयोजन में हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बतौर मुख्यअतिथि व वशिष्ठ अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ्ढा ने शिकरत की।
दिव्य गीता सत्संग के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज व डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ्ढा ने गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और आरती में भाग लेकर अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए।
 इस मौके पर ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि जीवन को सार्थक करने के लिए श्रीमद् भगवद् गीता में जो अध्याय एवं श्लोकों का विवरण किया गया हैं, उसे गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने प्रसंगों एवं भक्ति गीतों से यहां पर बताया है। उन्होंने कहा प्रभु की विशेष कृपा यहां पर हुई है कि पिछले कुछ दिनों से परम श्रदेय स्वामी ज्ञानानन्द महाराज के सान्धिय में अमृत वर्षा हो रही हैं। श्री भगवद् गीता हमारा अमूल्य ग्रंथ है जिन्दगी के किसी भी मुकाम पर हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है इस बारे श्रीमद् भगवद् गीता के अध्याय एवं श£ोकों में उसका विवरण है। हर प्रश्र का उत्तर श्रीमद् भगवद् गीता में हैं। श्रीमद् भगवद् गीता का जितना भी हम ज्ञान हासिल करेंगे एवं उनके श£ोकों को अपने जीवन में उतारेंगे उससे हमारा जीवन सफलता की ओर बढेगा। ईश्वर सबको ज्ञान देना चाहते है, उसके लिए हमें अपने मन से बुरे विचारों को त्याग कर अच्छे विचारों को धारण करना हैं। धर्म तीन शब्दों से बना है- ध का मतलब धारण, र का मतलब रास्ता व म का मतलब मोक्ष हैं। ऐसा रास्ता जो मोक्ष को दिलाने का काम करें, वहीं धर्म हैं। उन्होंने यह भी कहा कि परम श्रदेय स्वामी ज्ञानानन्द महाराज श्रीमद् भगवद् गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहें हैं।
श्रीमद् भगवद् गीता का संदेश मानव जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है। ऐसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक जागृति और नैतिक मूल्यों का प्रसार होता है। उन्होंने कहा कि गीता ज्ञान भगवान श्री कृष्ण द्वारा समूची मानवता को दिया गया एक वरदान है गीता में ही विश्व की हर समस्या का समाधान निहित है।
इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ्ढा ने कहा कि हर परेशानी का हल श्रीमद् भगवद् गीता में निहित हैं। गीता का कोई भी अध्याय एवं श£ोक को धारण कर लें एवं उसे पढे, उससे हमें जहां ज्ञान के आनन्द की अनुभूति होती हैं वहीं जीवन की हर समस्या का हल गीता में निहित हैं। उन्होनें कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक आने वाली हर समस्या, कठिनाई का हल श्रीमद् भगवद् गीता में बताया गया हैं। उन्होनें यह भी कहा कि परम श्रदेय स्वामी ज्ञानानन्द महाराज के सान्धिय में जीओ गीता के माध्यम से रेल में, रसोई में, जेल, हर जन तक गीता का ज्ञान पहुंचे इस दिशा में कार्य किए जा रहें हैं। उन्होनें इस मौके पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को यह भी आहवान किया कि वे युवा पीढी को भी श्रीमद् भगवद् गीता के बारे में बताए ताकि वे भी श्रीमद् भगवद् गीता में बताए गए श£ोकों को जीवन में धारण करते हुए अपने जीवन को सफलता की ओर ले जा सकें।
इस मौके पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने अपने प्रवचनों में गीता के उपदेशों का महत्व बताते हुए श्रद्धालुओं को जीवन में कर्म, भक्ति और ज्ञान के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा गीता के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन के सभी कष्टों का समाधान प्राप्त कर सकता है और सच्ची शांति एवं आनंद का अनुभव कर सकता है। श्रीमद् भगवद् गीता सृष्टि का अमूल्य ग्रंथ हैं। जब भी जीवन में कोई द्वविधा आएं हमें कहा जाना है क्या करना है उस बारे गीता को पढकर अपनी समस्या का हल किया जा सकता हैं। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानान्नद महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी को अपने जीवन रूपी रथ का सारथी बना लेना चाहिए। महाभारत के युद्ध में अर्जुन ने भगवान श्री कृष्ण को अपना सारथी बनाकर युद्ध से जीत हासिल की थी। श्रीमद् भगवद् गीता में कर्म करते हुए बताया गया है कि मेरा कर्म बधंन का सेतू न बने बल्कि मोक्ष का मार्ग बने। श्रीमद् भगवद् गीता अद्भत गं्रथ है, इस अद्भुत ग्रंथ में माध्यम से हम अपने जीवन को निर्मल बना सकते हैं। उन्होनें भक्ति गीत से वो अपना काम करें तू अपना काम किया करें, मन छोड़ जग की चिंता बस प्रभु का नाम लिया कर से सभी को भक्तिमय का संदेश दिया।
इस अवसर पर जीओ गीता के संरक्षक प्रमोद वालिया, मनोहर लाल सचदेवा, पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन लाल कुमार, सुशील अग्रवाल, एडिशनल एडवोकेट जनरल बृ्रजेश, जिला करनाल के भाजपा अध्यक्ष ब्रृजभूषण गुप्ता, कार्यकारी अभियन्ता सुखबीर सिंह, राजन सपरा, राजू चावला, केवल चावला, हैप्पी चावला, जगदीश सचदेवा, जीओ गीता महिला मंडल की प्रधान कीर्ति ग्रोवर, दीक्षा बतरा, कामिनी बब्बर, संजीव सपड़ा, हरीश मुंजाल एवं योगेश चावला सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

रेवाड़ी में सामूहिक विवाह समारोह में 23 जोड़ों का होगा गठबंधन। मकर संक्रांति पर होने वाले समारोह की तैयारियां जोरों पर। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव होगी मुख्य अतिथि व अध्यक्षता अशोक सोमाणी करेंगे। https://we.tl/t-SgQ8SnMRQe?utm_campaign=TRN_TDL_05&utm_source=sendgrid&utm_medium=email&trk=TRN_TDL_05 https://we.tl/t-1EdDoPYDyb?utm_campaign=TRN_TDL_05&utm_source=sendgrid&utm_medium=email&trk=TRN_TDL_05 एंकर :: रेवाड़ी में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित सर्वजातीय विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। मॉडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल में 14 जनवरी मकर संक्रांति पर होने वाले समारोह में इस बार 23 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। समारोह में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव मुख्य अतिथि होंगी जबकि प्रतिष्ठित समाज सेवी अशोक सोमाणी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने अतिथियों एवं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह 22 वाँ सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है अभी तक ट्रस्ट 479 लड़कियों का विवाह करा चुका है। इस बार विवाह के लिए 34 जोड़ों ने आवेदन करके विवाह का पंजीकरण कराया था। समिति की ओर से जांच पड़ताल के बाद 23 आवेदनों को ही मापदंडों पर खरा पाया गया। समिति ने 11 आवेदन रद्द कर दिए हैं। 14 जनवरी मंगलवार को सभी जोड़ों का सनातन परंपरा के अनुसार पूर्ण रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया जाएगा । मीडिया प्रभारी ने बताया कि हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव समारोह की मुख्य अतिथि होंगी जबकि प्रसिद्ध समाज सेवी एवं पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के प्रधान अशोक सोमाणी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। समाजसेवी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पाटोदा , समाजसेवी संजय संजय बत्रा , रेवाड़ी ब्लॉक समिति के उप चेयरमैन प्रदीप बांबड विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिरकत करेंगे 14 जनवरी सुबह 11:15 बजे श्याम बाबा की पूजन से मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी कटला बाजार में बाबा का पूजन समाजसेवी श्यामलाल गोयल करेंगे जबकि समाज सेवी योगराज सोनी अजरका वाले ज्योति प्रज्ज्वलित करेंगे दोपहर 12:30 बजे कटला बाजार से दूल्हा शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी नरेंद्र लुगानी करेंगे। यह यात्रा कटला बाजार से शुरू होगी और विभिन्न बाजारों में होते हुए हिंदू हाई स्कूल पहुंचेगी । हिंदू स्कूल में शाम 5:15 बजे दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह की शुरुआत की जाएगी। 5:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। सांयं 7:15 बजे वर वधु एक दूसरे को जयमाला पहनाएंगे, 8:15 बजे बाबा का कीर्तन और 8:30 बजे प्रसाद वितरण होगा ।रात्रि 10:00 बजे सभी जोड़ों का पूर्ण रीति रिवाज से पाणिग्रहण संस्कार कराया जाएगा तथा रात्रि 11:15 बजे विदाई संपन्न होगी । ट्रस्ट के चेयरमैन रामकिशन गंडाला वाले , प्रधान प्रवीण अग्रवाल सातों वाले, उप प्रधान मनोज गोयल, सचिव शरद गोयल अजमेर वाले, कोषाध्यक्ष गोविंद सिंघल चूरू वाले, मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा रंगकर्मी सरपरस्त महेश चंद्र पतसरिया वृंदावन वाले, ट्रस्टी राजीव गोयल, दीपक अग्रवाल पाल्हावासिया, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रवीण डाटा, सतीश अग्रवाल फर्नीचर वाले ने नगर के सभी नागरिकों से अपील की है कि मकर संक्रांति पर इस समारोह में शामिल होकर वर वधु को अपना आशीर्वाद दें तथा बाबा का प्रसाद ग्रहण करें।