करनाल, 29 दिसंबर। नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम हम सब के लिए प्रेरणा व नई ऊर्जा के संचार का काम करता है। कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा रखा गया प्रत्येक पहलू हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। विधायक भगवानदास कबीरपंथी रविवार को नीलोखेड़ी के वाडऱ् न0-3 मे (बूथ 69) बिट्टू वासन के निवास पर मन की बात के 117 वें एपीसोड के प्रसारण कार्यक्रम उपरान्त उपस्थितजनों को सम्बोधित कर रहें थे। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम देश को आगे बढ़ाने का काम करता है। करोड़ों देशवासी प्रत्येक माह इस कार्यक्रम के प्रसारण की प्रतीक्षा करते है और इसे सुनकर देश को आगे ले जाने के लिए संकल्पित होते है। इस बार के कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री ने देश को नए साल में नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का संदेश दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि आगामी 26 जनवरी को देश के संविधान लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहें है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि महाकुम्भ विशालता और विविधता का प्रतीक है।
विधायक ने मौके पर उपस्थित सभी को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड को सुनने की अपील की और इससे प्रेरणा लें जीवन को नई दिशा देने की बात कहीं। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष बलबीर मराठा,  महामंत्री लवली कुकरेजा, जिला  उपाध्यक्ष शिवनाथ कपूर, गौरव धमीजा, सतीश चोपड़ा, नरेश जाखड़, मलखान कलामपुर, पूर्व सरपंच कलामपुर राजकिशन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *