करनाल राजपूत सभा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति केंद्र सरकार व राज्य सरकार का जताया गया आभार
करनाल, 26 दिसंबर () : परविंदर सिंह चौहान को हरियाणा का महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) नियुक्त करने पर राजपूत सभा करनाल की ओर से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया गया। इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त करने पर देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्र सरकार का भी आभार जताया गया। करनाल के सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप स्मृति भवन में राजपूत सभा की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य तौर पर सभा के प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान कुलदीप नंबरदार उचाना, महासचिव एडवोकेट बृजपाल राणा शामिल हुए। इस बैठक में मध्य प्रदेश से आए विद्वान, लेखक और संपादक अरुण सिंह बघेल और दिल्ली से केपी सिंह कुशवाह भी उपस्थित हुए। उन्होंने 29 दिसंबर को त्रिनेत्र बिंदु क्षत्रिय पत्रिका के 25 वर्ष पूर्ण होने पर फरीदाबाद में आयोजित होने वाले रजत जयंती समारोह में पहुंचने का न्योता भी दिया। इस बैठक में उन्होंने राजपूत समाज के लोगों के साथ सामाजिक मुद्दों पर लंबी चर्चा भी की।
राजपूत सभा के प्रधान डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह तथा सभी पदाधिकारियों ने कहा की परविंदर सिंह चौहान की एडवोकेट जनरल के रूप में नियुक्ति से राजपूत समाज में खुशी की लहर है, परविंदर सिंह चौहान और उनके पिता एडवोकेट जंग बहादुर सिंह चौहान की मेहनत के कारण ही में इस पद तक पहुंचे हैं। उनकी नियुक्ति के लिए उन्होंने सरकार का भी धन्यवाद किया। इसी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की नियुक्ति से भी समाज में खुशी का माहौल है इसके लिए उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति और केंद्र सरकार का आभार जताया।
प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा करनाल राजपूत सभा स्वतंत्र संस्था है। किसी भी संगठन से नहीं जुड़ा हुआ है,समाज हित में सभी संगठनों की मदद जरूर करते हैं। समाज के उत्थान और समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने तथा समाज के एकीकरण को लेकर ही सभा का प्रयास रहता है। राजपूत समाज के युवक युवती वैवाहिक सम्मेलन करवाने के लिए भी सभा द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि 29 दिसंबर को फरीदाबाद में होने वाले कार्यक्रम के लिए करनाल से भी समाज के लोग पहुंचेंगे। महासचिव बृजपाल राणा ने करनाल राजपूत सभा द्वारा समाज हित में करवाए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और वर्तमान और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया। सभा के पदाधिकारी व समाज के लोगों ने अरुण सिंह बघेल और केपी सिंह के साथ समाज के एकीकरण और तरक्की के बारे में लंबी चर्चा की। इस अवसर पर इतिहासकार बलबीर सिंह चौहान अजमेर सिंह पंवार, राजेंद्र सिंह ऊंचा समाना, रामपाल सिंह, ओमवीर सिंह, एडवोकेट सुनील राणा, दीपक राणा, कुंवर अमित सिंह, नरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, बिशपाल राणा, भूप सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रदीप राणा, मुकेश कुमार तोमर, अजय सिंह चौहान, सुशील राणा, सुरेंद्र तंवर, गौरव राणा अरड़ाना मैनेजर, दीपक राणा मैनेजर सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।