वीर बाल दिवस पर गांव लाहा में आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने की शिरकत।
नारायणगढ़/अम्बाला, 26 दिसम्बर-
 पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादे जोरावर सिंह जी व साहिबजादे फतेह सिंह जी को नमन करते हुए कहा कि धर्म की रक्षा के लिए उनका सर्वोच्च बलिदान हैं। डॉ. पवन सैनी गांव लाहा में वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहें थे। उन्होंने कहा कि हम सबका यह कत्र्तव्य है कि हम साहिबजादो का जीवन संदेश देश के हर बच्चे तक पहुंचाएं, जिससे की वो उनसे प्रेरणा लेकर देश के लिए समर्पित नागरिक बने।
उन्होनें कहा कि चार साहिबजादो व माता गुजरी जी की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जिन्होंने देश व धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि सरबंसदानी दशम पिता धन धन श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादो बाबा अजीत सिंह जी व बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह ने शहीदी प्राप्त करके विश्व इतिहास में शुरवीरता एवं बहादुरी की अदित्य मिसाल कायम की हैं। उन्होंने कहा कि साहिबजादे जोरावर सिंह जी व साहिबजादे फतेह सिंह जी के त्याग, बलिदान और देश प्रेम के अनूठे बलिदान स्वरूप ही उनकी शहादत को प्रत्येक बच्चे को अवगत कराने के लिए वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को मनाया जाता है  बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की आज ही के दिन शहादत हुई थी।
वीर बाल दिवस के उपलक्ष में राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ के प्राचार्य डॉक्टर अजीत सिंह के निर्देशन व कार्यकारी प्राचार्य जोगा सिंह के तत्वाधान में महाविद्यालय की एनएसएस सेल और एनसीसी यूनिट गांव लाहा में मनाए जा रहे वीर बाल दिवस समारोह में पहुंचे जिनका नेतृत्व एनसीसी प्रभारी डॉ सतीश कुमार व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नरेश कुमार व डॉ रेनू गुप्ता और कॉलेज प्रभारी डॉ जोगा सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी लाहा के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु, संगत मौजूद रही। कार्यक्रम में शब्द कीर्तन के माध्यम से साहिबजादो की वीरता और सरबंसदानी गुरू गोबिन्द सिंह जी के जीवन के बारे में बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *