करनाल, 26 दिसम्बर।भारत विकास परिषद की श्री राधा कृष्ण शाखा के द्वारा युवा संस्कार  के अंतर्गत दशम पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह जी तथा चारों साहिबज़ादों को समर्पित शहीदी सप्ताह के अंतर्गत राज्य माध्यमिक विद्यालय दाहा में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में संभाषण कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। यह कार्यक्रम प्रांतीय संयोजक( युवा संस्कार) प्रियंका कठपाल के मार्गदर्शन में एवम शाखा अध्यक्ष उमेश तनेजा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण हुआ।कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन शाखा सचिव देवेंद्र रोहिला ने किया। सचिव देवेन्द्र रोहिल्ला ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी तथा चारों साहिबजादों के जीवन, उनकी यात्रा तथा उनकी शहादत के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इशिता, राजू  तथा अन्य बच्चों ने भी चारो साहिबजादों की शहादत के विषय में बताया। युवा संस्कार संयोजिका प्रियंका कठपाल ने छात्र छात्राओं को मातृ- पितृ आज्ञा पालन, गुरु आज्ञा पालन,चरित्र निर्माण, राष्ट्र प्रेम के बारे में बताया। शाखा अध्यक्ष उमेश तनेजा ने कहा की यही सही समय है जब बच्चे अपने जीवन के लिए तैयार होते है। इस समय किए गए एक कामों की अनुपालन से भविष्य सुखद बनता है। महिला सहभागिता अनीता सिंह में बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में सचेत किया और कहा की स्वास्थ तन में स्वास्थ मन का निवास होता है। इसिलिय अच्छे आहार को प्राथमिकता दें। उपाध्यक्ष प्रभा शर्मा ने बच्चों से प्रण लिया की वे बताई गई बातों की अनुपालना करेंगे। शाखा उपधायक्ष प्रमोद नागपाल व अन्य शाखा सदस्यों ने प्रतिभागी बच्चों के मध्य प्रशस्ति पत्र दिए। वार्ड नं से पार्षद प्रतिनिधि रजिंदर सिरसी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने शाखा के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विद्यालय प्राचार्य यशपाल राणा ने परिषद सदस्यों का इस आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *