डॉ. राजेश वधवा
कुरुक्षेत्र। सुशासन दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी शैलेश वत्स ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यमंत्री राजेश नागर ने भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील राणा की मौजूदगी में किया।राज्यमंत्री राजेश नागर ने प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों और उनके अद्वितीय नेतृत्व को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस प्रदर्शनी के माध्यम से अटल जी के योगदान को याद किया जा रहा है और उनकी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष सुशील राणा ने भी इस अवसर पर अटल जी के राजनीतिक और सामाजिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि अटल जी ने हमेशा देश के हित में काम किया और उनकी नीतियों ने देश को विकास की नई दिशा दी।यह प्रदर्शनी भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के लिए खुली रहेगी, ताकि वे अटल जी की जीवन यात्रा और उनके योगदान को समझ सकें।इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, धर्मवीर मिर्ज़ापुर, सुशासन दिवस के संयोजक धीरज वालिया व सह संयोजक देसराज,जितेंद्र धुराला व विशाल सौदा के साथ अन्य पदादिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।