हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) की कुरुक्षेत्र जिला इकाई के चुनाव में डॉ तरसेम कौशिक को सर्वसम्मति से जिला प्रधान चुना गया है। हसला का चुनाव 25 दिसंबर 2024 को होना था परंतु जिला कुरुक्षेत्र में जिला प्रधान तथा खंड प्रधानों को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुन लिया गया। राज्य कार्यकारिणी से पहुंचे पर्यवेक्षकों तिलक राज तथा रमाकांत मलासी ने जिला प्रधान डॉ तरसेम कौशिक तथा सभी खंड प्रधानों को  प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की। सभी उपस्थित प्राध्यापकों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ तरसेम कौशिक को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। अभिनंदन समारोह में सभी खंड प्रधानों को भी पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। डॉ तरसेम कौशिक ने सभी प्राध्यापकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे प्राध्यापकों के हितों को तरजीह देते हुए उनकी विभिन्न मांगों को शासन व प्रशासन से पूर्ण करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर निवर्तमान जिला प्रधान डॉ दिनेश यादव ने राज्य कार्यकारिणी सदस्य तिलक राज, रमाकांत मला सी, पूर्व प्रधान डॉ अशोक शर्मा को फूल मालाएं भेंट कर स्वागत तथा अभिनंदन किया तथा हसला की उपलब्धियों का उल्लेख किया तथा सभी प्राध्यापक साथियों को संगठन का साथ देने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि वे हसला की सभी चिरलंबित मांगों को पूर्ण करवाने के लिए काम करेंगे, जिनमें पुरानी पेंशन बहाली, लेक्चरर पदनाम, प्राचार्य पदोन्नति के लिए 100% अनुपात, उपप्राचार्य पद का सृजन, प्राध्यापकों की कंफर्मेशन सूची जारी करवाना, नई व संशोधित वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी करवाना, सीसीएल का सरलीकरण करवाना, कॉलेज कैडर में पदोन्नति, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करवाना, एचसीएच के लिए विभागीय भर्ती के लिए आवेदन की अनुमति, तथा गैर शैक्षणिक कार्यों से छुटकारा, कैशलेस मेडिकल सुविधा को पूर्णतया लागू करवाना, मैडिकल लीव इत्यादि शामिल हैं।
जिले के प्राध्यापक साथियों ने डॉ तरसेम कौशिक का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया तथा उन्हें संगठन की मजबूती के लिए तथा प्राध्यापकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का आह्वान किया। डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि सभी पांच खंड प्रधान भी सर्वसम्मति से चुने गए जिसमें पिहोवा खंड से गुरमीत सिंह, थानेसर खंड से नीलम, लाडवा खंड से तिलक राज, बाबैन खंड से रवींद्र कुमार तथा शाहाबाद खंड से संदीप तंवर शामिल हैं। इस अवसर पर रामेश्वर दास, वीरेंद्र सिंह गढ़ी रोडान, संदीप सिंह, राजेश सैनी, बंसीलाल, संजीव जिंदल, जसबीर सैनी, अली शेर, रविदत्त, नरेश डुल, अनिल शर्मा, बलविंदर सिंह, राजेश शर्मा,डॉ कृष्ण कुमार, अनिल चौधरी, राजेश कुंडू, राजेंद्र कुमार, श्याम लाल, संजय वर्मा, रमेश शास्त्री, राजेंद्र पांचाल, नरेश शर्मा, सुरेंद्र कुमार, सुनील पुलस्त्य, सुशील कौशिक, ऋषि राम, जोगिंदर सैनी,देवी दयाल, रमन दीक्षित, अमरजीत, राममेहर, विश्व बंधु कौशिक, संजय वर्मा, महेंद्र शर्मा, महेंद्र शास्त्री, महेंद्र सहित सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ प्राध्यापक साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *