गुरुकुल के स्वयंसेवकों ने शिविर के दौरान प्राकृतिक खेती, प्राकृतिक चिकित्सा और वृक्षारोपण सहित अनेक प्रकल्प
कुरुक्षेत्र, 25 दिसम्बर 2024 – गुरुकुल कुरुक्षेत्र में चल रहे एन.एस.एस. शिविर का आज भव्य समापन हुआ, इस अवसर पर गुरुकुल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप, मुख्य संरक्षक संजीव आर्य सहित स्वंयसेवकों ने गुरुकुल परिसर में ‘अशोक’ के पौधों को रोपित किया। ग्रुप कैप्टन नमन आर्य और अमन पूनिया ने मंच का संचालन करते हुए पूरे शिविर में किये गये क्रियाकलापों का विवरण दिया जबकि सत्यम् आर्य ने एन.एस.एस. गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने एन.एस.एस. के मोटो का अनुसरण करते हुए जीवन में सदैव दूसरों के हित और हक में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि शिविर में दिये गये प्रशिक्षण को अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि गुरुकुल के ये स्वयंसेवक देश के भावी कर्णधार बनेंगे और राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग देकर अपना व अपने गुरुजनों का नाम देश-दुनिया में रोशन करेंगे। गुरुकुल के निदेशक और प्राचार्य द्वारा सभी स्वयंसेवकों को स्मृति-चिन्ह व प्रमाण-पत्र दिये। वहीं शिविर संयोजक देवीदयाल व सहयोगी नवदीप मान द्वारा निदेशक, प्राचार्य, मुख्य संरक्षक महोदय को स्मृति-चिन्ह भेंट किया
शिविर संयोजक नवदीप मान ने बताया कि 18 से 25 दिसम्बर तक चले सात दिवसीय इस शिविर में 12वीं कक्षा के 53 स्वयं सेवकों ने भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कैम्प के दौरान सभी वॉलंटियर्स मिर्जापुर गांव में गये और वहां पर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया, वहीं वर्तमान में डोंकी मारकर विदेश जाने का सपना देखने वाले युवाओं को भी उन्होंने सतर्क किया कि विदेश जाना है तो नियम और शर्र्तों को पूरा करे और सही रास्ते से ही जाएं अन्यथा जान का जोखिम भी हो सकता है। इस दौरान स्वयं सेवकों ने लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए भी जागरूक किया। इसी प्रकार स्वयं सेवकों ने प्राकृतिक खेती, प्राकृतिक चिकित्सा, देशी गोपालन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। गुरुकुल में मनाये गये स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस समारोह में सभी स्वयं सेवकों ने ग्रुप कैप्टन विनय देवल व अमन आर्य के नेतृत्व में जलपान के साथ-साथ भोजन व्यवस्था बखूबी संभाली और आए हुए सभी अतिथियों का सत्कार किया।