करनाल में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा

इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, करनाल विधायक जगमोहन आनंद और असंध विधायक योगेंद्र राणा भी कार्यक्रम में हुए शामिल

करनाल, 25 दिसंबर- करनाल के लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संबोधित करते हुए मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना ही सही मायने में सुशासन है। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम इस कर्तव्य को बेहतर तरीके से पूरा करेंगे।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि 25 दिसंबर का दिन विशेष महत्व रखता है क्योंकि  इस दिन भारत की  2 महान विभूतियों पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी तथा महामना मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन है, तभी इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्तमान में कई विभागों की कार्यप्रणाली ऑनलाइन हो गई है, जिससे लोगों को दफ्तरी दस्तावेज व दरख्वास्त से निजात मिली है और प्रदेश में सुशासन स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सुशासन की परिकल्पना को सही मायने में चरितार्थ कर रही है। हरियाणा सरकार ने बड़े विभागों में कर्मचारियों की ऑनलाइन ट्रांसफर नीति लागू कर सुशासन व्यवस्था को देश के समक्ष एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है। आज कई राज्य हरियाणा की ट्रांसफर नीति का अध्ययन कर रहे हैं और अपने राज्यों में लागू करने की प्रक्रिया अपना रहे हैं।

विकसित भारत के चार स्तम्भ के लिए बन रही नई-नई योजनाएं
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकसित भारत के चार स्तम्भ युवा, किसान, महिलाएं व गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। किसानों के कल्याण के लिए लगातार नई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा रहा है। युवाओं को  पारदर्शी मेरिट के आधार पर बिना खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी देकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देश के समक्ष एक मिसाल पेश की है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। किसानों की 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सरकार ने पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने दिया पारदर्शी शासन- विधायक रामकुमार कश्यप
इंद्री के विधायक एवं चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप ने सभी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर के दिन सारे देश में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। अटल जी तीन बार प्रधानमंत्री रहे। वे 12 बार राज्यसभा या लोकसभा के सांसद चुने गए। उन्होंने पारदर्शी शासन देने का कार्य किया। उनके शासनकाल में सभी का कल्याण हुआ। उन्होंने सड़कों से देश को जोड़ने का कार्य किया। सर्व शिक्षा अभियान को चलाया। आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उन्हीं के पद चिन्हों पर आगे बढ़ रहे हैं। देश में तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं। सुशासन की दिशा में हरियाणा सरकार ने एक अनूठी पहल की है जिसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र के रूप में शुरू की थी। सरकारी योजनाओं में पीपीपी का उपयोग किया जा रहा है। आज घर बैठे अटल सेवा केंद्र या गांवों की नागरिक सेवा केंद्र से लोग पीपीपी के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

अधिकारी अंतिम व्यक्ति की करें चिंताः विधायक जगमोहन आनंद
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने सुशासन दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एक अहम स्थान बनाया था, तभी आज उनके जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाया। इसके साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल के सांसद मनोहर लाल ने भी उनका अनुसरण किया और अब मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उन्हीं पद चिन्हों पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी यह संकल्प लें कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति की चिंता करेंगे। तभी सुशासन होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सुशासन के माध्यम से व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।

 हम सभी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए- विधायक योगेंद्र राणा
असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने सभी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने अनेक कार्य किए जो लंबे समय तक याद रखे जाएंगे। उन्होंने सैनिकों को सम्मान दिलाते हुए उनके पार्थिव शरीर को परिवार वालों को देने की व्यवस्था की। किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की। देशभर में सड़कों व हाईवे का जाल बनाया और बेहतर कनेक्टिविटी बनाई। हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। इसके साथ-साथ अधिकारी व कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि सरकार की जो योजनाएं हैं, वह आमजन तक पहुंचे। अपने कर्तव्य को मुस्तैदी के साथ निभाए। उन्होंने कहा कि हम सभी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

वहीं इससे पूर्व करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों का जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने सभागार में मौजूद सभी लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस व सुशासन दिवस की बधाई दी। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

ये रहें उपस्थित
इस मौके पर एसपी गंगाराम पूनिया, एडीसी यश जालुका, एसडीएम अनुभव मेहता, एसीयूटी योगेश सैनी आईएएस, सीटीएम मोनिका, भाजपा जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृज गुप्ता, हरियाणा राज्य निशक्त जन कल्याण समिति पंचकूला के चेयरपर्सन मेघा भण्डारी, केंद्रीय मंत्री व करनाल के सांसद मनोहर लाल के प्रतिनिधि कविंद्र राणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

ये हुए सम्मानित
सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने उत्कृ ष्ठ सेवाओं के लिए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के तहत जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों को ट्रॉफी, प्रशंसा पत्र व क्रमश 31 हजार, 21 हजार व 11 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया। इन अधिकारियों के खातें में यह राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेजी गई हैं। इनमें कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह, प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा व स्वास्थ्य विभाग से उप सिविल सर्जन डॉ. रविन्द्र संधु के नाम शामिल हैं। इस मौके पर उपायुक्त उत्तम सिंह ने प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि स्मृति चिन्ह भेट किया, वही दुसरी ओर माता प्रकाश कौर वाणी एवं श्रवण निशक्त जन कल्याण केंद्र की छात्रा शिवानी व पलक ने पेंटिग  के माध्यम से तैयार की गई अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र मुख्य अतिथि को भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *