पूर्व छात्र सम्मेलन 2024 : सफलता की बात पूर्व छात्रों के साथ
डॉ. राजेश वधवा
कुरुक्षेत्र। गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र में बुधवार 25 दिसम्बर 2024 को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों से सतत सम्पर्क बनाना, उनमें संस्कार पुनर्जागरण एवं उन्हें विद्या भारती द्वारा संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों से जोड़ना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह ने कार्यक्रम में पहुँचे सभी वरिष्ठ महानुभावों, पूर्व आचार्यों एवं पूर्व छात्रों का परिचय करवाया। उन्होंने कहा कि विद्या भारती लगभग 75 वर्षों से अनवरत शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रही है। इस अवसर पर वर्तमान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूहगान ने पूर्व छात्रों की स्मृतियों को जीवंत कर उनमें नवऊर्जा का संचार किया, वहीं नृत्य प्रस्तुति द्वारा विद्यालय द्वारा पोषित समृद्ध परंपराओं और संस्कारों को प्रदर्शित किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा ने पूर्व छात्रों से बातचीत की और विद्यार्थियों के योगदान की सराहना की जिन्होंने संस्थान द्वारा दिए गए मूल्यों को अपनाकर समाज में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। तदुपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के माननीय संगठन मंत्री विजय नड्डा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस विद्यालय की नींव 21 जनवरी 1973 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्री माधव सदाशिवराव गोलवलकर श्री गुरुजी के कर कमलों से रखी गई। तब से आज तक यह विद्यालय अपने गौरवशाली इतिहास के साथ शिक्षा जगत में नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने पूर्व छात्रों की मजबूत नेटवर्किंग की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्हें राष्ट्रहित और समाज के वंचित वर्ग के कल्याण हेतु अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात पूर्व छात्रों द्वारा अपने अनुभव और सुझाव सांझा किए गए। आज के कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र नगर के अलावा हरियाणा के विभन्न जिलों तथा राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा विदेशों में रहने वाले विद्यालय के 1990 से 2017 तक के कुल 250 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद् द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक पवन गुप्ता ने पूर्व छात्रों, पूर्व आचार्यों एवं संस्थान के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।