गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र में स्वर्ण जयंती स्तंभ अनावरण एवं सावरकर सत्कार भवन के शिलान्यास का भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने अपनी उपस्थिति एवं प्रेरणादायक वक्तव्य से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने अपने कर कमलों से स्वर्ण जयंती स्तंभ का अनावरण और सावरकर सत्कार भवन का शिलान्यास किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा एवं प्राचार्य नारायण सिंह ने सभी अतिथि महानुभावों को विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष स्थापना दिवस के साक्षी स्तंभ एवं विद्यालय में बनने वाले तीन मंजिला भवन का परिचय और उद्देश्य बताते हुए कहा कि भवन के भूतल पर पार्किंग, द्वितीय तल पर विशाल सभागार और तृतीय स्थल पर अतिथिशाला का निर्माण होगा। विद्यालय के संस्कृत आचार्य विकास शर्मा एवं ज्योति प्रसाद ने वैदिक विधि विधान से इस कार्यक्रम को संपन्न करवाया। तत्पश्चात मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह ने अतिथि महानुभावों का स्वागत एवं परिचय करवाया। सांसद नवीन जिंदल ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह भवन विद्यालय के अनेक उद्देश्यों की पूर्ति करता हुआ विद्यालय की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस पवित्र कार्य हेतु 21 लाख रुपए के अनुदान की घोषणा की। समाजसेवी एवं मै.के.वी. बिल्डवर्थ प्रा.लि., दिल्ली के संस्थापक सुरेश चंद्र मित्तल ने विद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए विद्यालय द्वारा दिए जाने वाले संस्कारों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डाॅ. घनश्याम शर्मा ने अतिथि महानुभावों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष दूसी रामकृष्ण राव, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के संगठन मंत्री गोविंद चंद्र मोहंत, हिंदू शिक्षा समिति हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. ऋषि राज वशिष्ठ, विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष रणधीर वालिया एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रबंध समिति के सदस्य, प्रधानाचार्य तथा समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।