गुरु ब्रह्मानंद व अन्य संतों ने समय-समय पर लोगों को सदमार्ग पर चलना सिखाया

करनाल,24 दिसंबर।  असंध विधायक योगेंद्र राणा ने मंगलवार को जगतगुरू ब्रह्मानंद जयंती के अवसर पर अपने असंध हल्के के गांव दादूपुर, हथलाना, पिचोंलिया, कतलाहेड़ी, उपलानी, ललैण, राहड़ा, गंगाटेहडी, पोपड़ा, और मूंढ में  जाकर गुरु ब्रह्मानंद आश्रम में  मत्था टेका और हवन में आहुति दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को गुरु ब्रह्मानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु ब्रह्मानंद जी के ज्ञान एवं शिक्षा से आज हम सभी को लाभ हो रहा है। उनके पवित्र विचारों से हम अपने जीवन में भी शुद्धता ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम गुरु ब्रह्मानंद जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके एक अच्छे नागरिक के रूप में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि ने कहा कि  संत एक जाति या धर्म के नहीं होते, वे सर्व समाज के कल्याण के लिए जन्म लेते है।  गुरु ब्रह्मानंद व अन्य संतों ने समय-समय पर लोगों को सदमार्ग पर चलना सिखाया है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का जीवन सेवा भावना से ओतप्रोत होना चाहिये। जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए। बच्चों को अच्छे संस्कार देकर अच्छी शिक्षा देनी चाहिए ताकि देश व समाज का उत्थान हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संतों व महापुरुषों के आशीर्वाद से जन कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ा रही है। संतों ने सदैव समरसता व भाईचारे की भावना को प्रबल किया है।  भावी पीढ़ी  संतों के आदर्शों को जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि  संत महापुरुष सभी धर्मों व एक समान विचारधारा की बात करते हैं । भारत देश ऋषि मुनियों का देश है।महापुरुषों के आशीर्वाद से वातावरण भी शुद्ध होता है। लोगों के विचार सकारात्मक बनते हैं। उन्होंने कहा कि हमें संत-महापुरुषों के विचारों का अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए।

बॉक्स:-  विधायक योगेंद्र राणा ने असंध पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की ली बैठक।
असंध विधायक योगेंद्र राणा ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी का हमारे देश के विकास में बहुत योगदान है। उनका सपना देश में सुशासन स्थापित करना था।उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर को मंडल स्तर पर बाल दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मदन लाल चौहान मेयर यमुनानगर ने बताया कि भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक जन को लाभ प्राप्त हो रहा है।  उन्होंने सभी उपस्थित जन को आगामी 29 दिसम्बर को प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम सुनने का आहवान किया।
इस अवसर पर  वीरेन्द्र सिंह चौहान,गुरबख्शिश सिंह लाड़ी जिला सचिव, असंध मंडल अध्यक्ष रामावतार जिंदल, नगर पालिका वाइस चेयरमैन राजिंदर ढींगरा , बल्ला मंडल अध्यक्ष अमित राणा, जुंड़ला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नरवाल, जलमाना मंडल अध्यक्ष बलकार सिंह, हरिकृष्ण अरोड़ा, बृजलाल टक्कर, हरबीर सिंह, सुनीता अरडाना ,पूर्व चेयरमैन दीपक छाबड़ा, प्रदीप टाटा और सज्जन अत्री सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *