जिला पुलिस ने ट्रक चालकों को लूटने की योजना बनाने वाले तीन आरोपियों के एक और साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में थाना शाहबाद पुलिस की टीम ने ट्रक चालकों को लूटने की योजना बनाने के आरोप में प्रवीन पुत्र दीप राज वासी डेहा कालोनी शाहबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 8 अप्रैल को थाना शाहबाद के सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर, मुख्य सिपाही सारजेंट सिंह व जसविन्द्र सिंह की टीम बराडा चौंक शाहबाद के पास मौजूद थी । पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एनएच-44 पर साहा पुल के पास 5 युवक ट्रक चालको को चादरें दिखाने के बहाने लूटने की योजना बना रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कर्मचारी को सादे कपड़ों में मौके पर भेजा गया। उसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों पर रेड की। मौका पर खड़े पांच युवको में से तीन युवको को काबू कर लिया तथा दो युवक मोटरसाइकिल लेकर मौका से भागने में सफल हो गए । पुलिस द्वरा काबू किये गये आरोपियों की पहचान राकेश पुत्र अमरु, सुरेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश व बिट्टू पुत्र जरनैल सिंह वासीयान डेहा कालोनी शाहबाद के रूप में हुई थी। आरोपियों के खिलाफ थाना शाहबाद में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उप निरीक्षक नरेश कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियो को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था।
दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को थाना शाहबाद प्रभारी के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक नरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर, मुख्य सिपाही सारजेंट सिंह व जसविन्द्र सिंह की टीम ने ट्रक चालकों को लूटने की योजना बनाने के आरोप में प्रवीन पुत्र दीप राज वासी डेहा कालोनी शाहबाद को मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेश से कारागार भेज दिया ।