अम्बाला, 21 दिसम्बर:-
जन्म प्रमाण पत्र में आपके नाम का कॉलम खाली है तो 31 दिसम्बर तक इसमें ऑनलाईन आवेदन करके नाम लिखवा सकते हैं अभी 15 साल तक जन्म प्रमाण पत्र मे नाम लिखवा सकते थे, सुविधा मिलने के बाद 15 साल से पहले वाले भी नाम एड करवा सकेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. राकेश सहल ने बताया कि अब तक होता ये आया है कि जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन कराया पर नामकरण नहीं हो सका। इसका कॉलम माता-पिता रजिस्ट्रेशन के वक्त छोड़ देते है, ऐसे में बच्चे का नाम का कॉलम अधूरा रह जाता था। अब इसके लिए ऑनलाईन आवेदन 31 दिसम्बर तक हो सकता है। इसमें बच्चे का नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से जन्म प्रमाण पत्र में नाम के खाली कॉलम को भरवाने के लिए राहत दी गई है। अब ऐसे लोग जिन्होने जन्म प्रमाण पत्र तो बनवाया हुआ है, लेकिन 15 साल से भी ज्यादा वक्त से नाम नहीं लिखवाया है वो लोग भी सरल केन्द्र से ऑनलाईन अप्लाई करके इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। पहले नाम लिखा है, तो उसमें बदलाव नहीं होगा विभाग ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ उन लोगों को जन्म प्रमाण पत्र में नाम लिखवाने की सुविधा दी गई है, जिनके प्रमाण पत्र में नाम का कॉलम खाली होता है।