रेवाड़ी, 21 दिसम्बर।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 25 दिसंबर को कोसली की अनाज मंडी में धन्यवाद रैली में शिरकत करेंगे।
बीजेपी जिला अध्यक्ष डा. वन्दना पोपली ने बताया कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में धन्यवाद रैली कर जनता का धन्यवाद कर रहे है इसी के निमित दिनांक 25 दिसंबर को कोसली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रैली में शिरकत करेंगे। इस रैली की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू कर दी है। आज जिला अध्यक्ष और विधायक अनिल यादव ने रैली को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी तथा अन्य पदाधिकारियों सहित रैली स्थल का निरिक्षण भी किया।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक व पूर्व जिला अध्यक्ष मा. हुकुमचन्द यादव, बलजीत यादव, शारदा यादव, नीतू चौधरी, प. हिमांशु पालीवाल, एडवोकेट मुकेश रंगा सहित अनेक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
वहीं जिला अध्यक्ष डा. वन्दना पोपली ने बताया कि उसी दिन दिनांक 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां भी जोरो-शोरों से शुरू कर दी गई है।