कुरुक्षेत्र 19 नवंबर। समय पर मिलने वाली प्राथमिक सहायता घायल व्यक्ति के प्राणो की रक्षा करने में सहायक होती है उक्त उदगार भारतीय रेड क्रॉस समिति एवं सेंट जॉन एंबुलेंस भारत, हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ के महासचिव डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने सेंट जॉन एंबुलेंस (भारत), हरियाणा राज्य केंद्र द्वारा 17 से 19 दिसंबर 2024 तक पंजाबी धर्मशाला कुरुक्षेत्र मे आयोजित किए गए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ब्रिगेड इंचार्ज एवं स्वयंसेवक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रकट किए।
इससे पूर्व डा. मुकेश अग्रवाल का कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला रेड क्रॉस सचिव डा. सुनील कुमार एवं शिविर निदेशक संजीव धीमान द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। डा. अग्रवाल ने रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डुनांट, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने बताया कि सैंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन का गठन 19 वीं शताब्दी में इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति के परिणाम स्वरूप हुआ तथा 18 जुलाई 1870 में इंग्लैंड में सेंट जॉन के आर्डर तथा 1864 में जिनेवा कन्वेंशन को मध्य नजर रखते हुए हुआ। जिससे उद्योगों मे काम कर रहे मजदूरों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिए जाने लगा, सेंट जॉन एंबुलेंस एक मानवतावादी स्वैच्छिक संस्था है जो बीमार तथा घायलों की युद्ध, शांति या दोनों समय में सेवा करती है। यह लोगों के बीच राष्ट्रीयता, संप्रदाय, जाति,रंग अथवा स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं करती।
भारत में सेंट जॉन एंबुलेंस की स्थापना 1912 में हुई 1920 में भारतीय रेड क्रॉस एक्ट बनने के बाद 1934 में यह संस्था रेड क्रॉस के साथ सम्बद हो गई और रैड क्रॉस के सहयोगी संस्था के रूप में काम करने लगी, वर्ष 1971 से हरियाणा में यह संस्था काम कर रही है। डा. मुकेश अग्रवाल ने प्रतिभागियों को अवगत कराया कि हरियाणा रेड क्रॉस द्वारा 25 जुलाई 2023 से 9 सितंबर 2023 तक सी.पी.आर मोबाइल वैन द्वारा हरियाणा प्रदेश के 66124 लोगों को सी पी आर में प्रशिक्षित किया गया। सभी जिलों में इस मोबाइल वैन में एलईडी के माध्यम से लोगों को लघु फिल्म दिखाई गई जिसमें यह बताया गया कि कोई भी व्यक्ति यदि दिल का दौरा पडऩे पर मूर्छित हो जाता है तो उस व्यक्ति को सीपीआर देकर किस प्रकार बचाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे ग्रामीण स्तर पर रेड क्रॉस मित्र तैयार करना चाहते हैं ताकि रेड क्रॉस की गतिविधियों को ग्रामीण स्तर पर बढ़ाया जा सके
शिविर निदेशक संजीव धीमान ने मुख्य अतिथि को कैंप की गतिविधियों के बारे में बताया कि प्रतिदिन प्रात: योगा से शुरुआत होती थी। हरियाणा प्रदेश के 21 जिलों से आए हुए कुल 84 प्रतिभागियों द्वारा इस ब्रिगेड शिविर में ज्ञान वर्जित किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिविर निदेशक द्वारा प्रतिभागियों की ओर से मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह भेंट किया। मास्टर ट्रेनर अंजू शर्मा ने मंच संचालन किया। इस अवसर राज्य मास्टर ट्रेनर चंद्रपाल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी अंजू कश्यप, दर्शन भाटिया, मोहिनी शर्मा, विपिन अरोड़ा, एचएस सैनी, हरियाणा राज्य मुख्यालय से अनिल धीमान, सहायक चंद्र मोहन आदि उपस्थित थे।