करनाल, 19 दिसंबर। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में मानसिक रूप से विकलांग व बच्चों के लिए लांच किए गए कैंपेन के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वीरवार को तपन रिहैबिलिटेशन सैंटर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने वहां उपस्थित बच्चों से इंटप्रिएटर की मदद से बातचीत की और उनके अधिकारों से अवगत करवाया। तपन रिहैबिलिटेशन सेंटर के बच्चों ने पोस्टर मेकिंग मे भाग लिया। सीजेएम इरम हसन ने पोस्टर मेकिंग मे भाग लेने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र व उपहार प्रदान किए और सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट प्रदान की। इस मौके पर तपन रिहैबिलिटेशन सेंटर इंचार्ज डॉ. सुजाता व अन्य स्टाफ भी उपस्थित था।
बॉक्स: सीजेएम इरम हसन ने सब डिवीजन इन्द्री की अदालतों का किया निरीक्षण
सीजेएम इरम हसन ने वीरवार को सब डिवीजन इन्द्री की अदालतों का निरीक्षण किया। उन्होंने पैनल अधिवक्ताओं व पीएलवी से बातचीत की और कानूनी सेवाओं को जनहित में प्रसारित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया।
बॉक्स: ‘विधान ही समाधान’ के अंतर्गत बीडीपीओ ऑफिस, इन्द्री में महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के हितों के लिए ‘विधान ही समाधान’ के अंतर्गत बीडीपीओ ऑफिस, इन्द्री में महिलाओं के लिए वीरवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीजेएम इरम हसन ने उपस्थित आंगनवाड़ी वर्कर्स को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से सुरक्षा के लिए पारित अधिनियमों की जानकारी दी। डॉ. प्रियंका, लॉ कॉलेज, सोनीपत ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। पीएलवी अज्ञा पाल ने हालसा द्वारा प्रकाशित विभिन्न सामाजिक व कानूनी विषयों की पुस्तकों का स्टॉल लगाया व उपस्थित महिलाओं व लोगों को मुफ्त पुस्तक वितरण किया।