कुरुक्षेत्र, 19 दिसंबर। युवा नेता डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के सामान्य चुनाव 19 जनवरी 2025 को होने निर्धारित हो गए हैं। हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य का चुनाव किया जाना है। हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चुनाव की घोषणा करते हुए शेडयूल भी जारी कर दिया गया है। उन्होने सिख समुदाय के लोगों के से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके लिए वोट बनवाएं। उन्होने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के लिए गुल्लक चोरों की बजाए सेवा भाव से कार्य करने वाले लोगों को ही कमेटी में चुनकर भेजें। ताकि गुरुद्वारों में अच्छे से कार्य किए जा सकें।
डा. जसविंद्र खैहरा ने सिखों से अपील करते हुए कहा कि इस कमेटी में अच्छे सदस्यों को चुनकर भेजें। उन्होने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2025 होगी। उन्होने कहा कि सिख संगत को चाहिए कि ज्यादा से इस चुनाव में भाग लें।
डा. जसविंद्र खैहरा ने सिखों से अपील करते हुए कहा कि इस कमेटी में अच्छे सदस्यों को चुनकर भेजें। उन्होने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2025 होगी। उन्होने कहा कि सिख संगत को चाहिए कि ज्यादा से इस चुनाव में भाग लें।