उपायुक्त कार्यालय मे आयोजित हुआ समाधान शिविर, प्रार्थियों की समस्याओं का मौके पर किया समाधान।
सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविरों में सुनी जा रही लोगों की समस्याएं।
अम्बाला, 16 दिसम्बर:-
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार व उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन मे सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार मे समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गया और उन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उनका मौके पर समाधान किया गया।
बता दें कि इस सोमवार को जिला स्तरीय समाधान शिविर में लोगों द्वारा कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनको गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनका मौके पर समाधान किया गया। इस दौरान अधिकतर शिकायते परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित थी।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उदेश्य से जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में विभिन्न विभाग के अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एक छत के नीचे बैठकर लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान करते हैं।
इस मौके पर डीएसपी विजय कुमार व इंस्पैक्टर राकेश मणी सहित सम्बन्धित विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।