कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर ब्रजेश साहनी को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक डीन ऑफ कालेजिज़ का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने दी।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि प्रो. ब्रजेश साहनी ने सोमवार को कार्यभार संभालते हुए व इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी को सौंपने के लिए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का आभार प्रकट किया व कहा कि वे पूरी लगन व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।
इस अवसर पर प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. संजीव अरोड़ा, प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. भगवान सिंह चौधरी, प्रो. प्रेम सिंह, प्रो. राजेन्द्र नाथ, प्रो. नीरा राघव, प्रो. परमेश कुमार, डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. पंकज गुप्ता, चन्द्रशेखर, सतपाल सहित कॉलेज ब्रांच के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
डॉ. राजेश वधवा