कोलकाता में होने वाली मैराथन में दौड़ी करनाल की टीम, हिस्सा बने डा. विर्क, प्रवेश गाबा, सुरेन्द्र चौहान सहित राहुल कौशिक
करनाल, 16 दिसंबर : करनाल के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. बलबीर सिंह विर्क, समाजसेवी प्रवेश गाबा ने करनाल का नाम कोलकाता में रोशन किया। यहां उन्होंने अपने साथियों के साथ 25 किलोमीटर मैराथन में हिस्सा लिया। टाटा स्टील वर्ल्ड कोलकता 25 किलोमीटर मैराथन दौड़ में देश भर से आए हजारों से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। जिसमें करनाल ही नहीं बल्कि हरियाणा का प्रतिनिधित्व डा. बलबीर सिंह विर्क और उनकी टीम ने किया। इस टीम में सुरेन्द्र चौहान तथा राहुल कौशिक भी शामिल रहे। डा. बलबीर सिंह विर्क और प्रवेश गाबा इससे पहले भी देश-विदेश के विभिन्न भागों में होने वाली मैराथन दौड प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके है। मेराथन प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे डा. बलबीर सिंह विर्क ओर प्रवेश गाबा ने बताया कि मैराथन दौड़ में भाग लेकर वह फिटनेस के मूल मंत्र को बढ़ावा दे रहे है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आऊटडोर गेम्स बंद हो गए है उससे लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे है। लाइफ स्टाइल से संबंधित बीमारियों से निजात पाने के लिए आउटडोर गेम्स में भाग लेना जरूरी है। इस दिशा में मैराथन दौड़ सबसे बड़ा माध्यम है। इससे पहले भी वह देश-विदेश के विभिन्न भागों में जाकर करनाल का प्रतिनिधित्व कर चुके है।